Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • 75 साल का दूल्हा और 60 साल की दुल्हन ने रचाई शादी, पढ़ें यहां पूरी कहानी…

75 साल का दूल्हा और 60 साल की दुल्हन ने रचाई शादी, पढ़ें यहां पूरी कहानी…

गुजरात: गुजरात से एक ऐसा वारदात सामने आई है, जिसे पढ़ने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दरअसल, ये जो मामला है वो महिसागर जिले का है, जहां खानपुर तालुका के पास अमेठी गांव में रहने वाले साइबा भाई की है, जो डामोर की 60 साल की कंकु बेन परमार के साथ शादी हुई […]

75 year old groom and 60 year old bride got married, read the whole story here...
inkhbar News
  • Last Updated: May 15, 2024 19:53:40 IST

गुजरात: गुजरात से एक ऐसा वारदात सामने आई है, जिसे पढ़ने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दरअसल, ये जो मामला है वो महिसागर जिले का है, जहां खानपुर तालुका के पास अमेठी गांव में रहने वाले साइबा भाई की है, जो डामोर की 60 साल की कंकु बेन परमार के साथ शादी हुई थी. बता दें कि साइबा भाई अपना खेती कर के जिंदगी गुजर करते है. वहीं साइबा भाई डामोर की शादी उनकी बेटी ने धूम-धाम से पूरी रस्मोरिवाज के साथ करावाई है.

 

पहली पत्नी का निधन हो चुका था

 

अमेठी गांव में रहने वाले 75 साल के साइबा भाई की शादी बहुत अनोखी हुई है. दरअसल उनकी शादी 60 साल की कंकु बेन से हुई है, जो कि उसी गांव की रहने वाली है. बता दें कि साइबा भाई डामोर की पहली पत्नी का साल 2020 में ही निधन हो चुका था.

साइबा भाई डामोर और कंकु बेन दोनों पहले से ही एक दुसरे को जानते थे, साथ ही साथ ये शादी उनकी दूसरी शादी है. साइबा भाई की एक ही बेटी थी, जिसकी उन्होंने शादी भी कर डाली थी. वहीं ऐसे वक्त में बुढ़ापा में सेवा करने के लिए उनके पास कोई नहीं था. इस हालात को देखते हुए उनकी बेटी और दामाद ने दूसरी शादी करवा डाली.

 

डीजे के धून पर डांस भी किया

 

साइबा भाई डामोर अपनी शादी में काफी खुश थें. हालांकि उन्होंने अपनी शादी में डीजे की धुन पर डांस भी किया. बता दें कि इनकी शादी में पूरा गांव शामिल हुआ. वहीं बच्चे, बूढ़े, जवान सब लोगों ने मिल कर नाचा. 75 साल के साइबा भाई डामोर और 60 साल की कंकु बेन की शादी का वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है

 

 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में बुर्का पहना पड़ता था, लेकिन भारत में ऐसा नहीं, पढ़े महिला ने ऐसा क्यों कहा…

ये भी पढ़ें: Akshay Oberoi: बिना कपड़ों के भी किरदार करने के लिए तैयार हैं अक्षय ओबेरॉय, कहा – किरदार के साथ न्याय होना चाहिए