Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ठाकरे परिवार के लाल ऐश्वर्य ठाकरे जल्द रखेंगे फिल्मी दुनिया में कदम, जाने यहां क्या है मामला!

ठाकरे परिवार के लाल ऐश्वर्य ठाकरे जल्द रखेंगे फिल्मी दुनिया में कदम, जाने यहां क्या है मामला!

नई दिल्ली: मुंबई में मातोश्री वो जगह है, जहां से सालों तक सत्ता चली, लेकिन कहते है ना बाला साहब भले ही पावर में रहे या न रहे, लेकिन मुंबई में उनका पूरा दबदबा रहा है. बता दें कि बाला साहेब की राजनीति को आगे बढ़ाने वाले उनके बेटे उद्धव और भतीजे राज ठाकरे हैं. […]

Aishwarya Thackeray may soon enter the film world, know what is the matter here!
inkhbar News
  • Last Updated: May 15, 2024 22:43:57 IST

नई दिल्ली: मुंबई में मातोश्री वो जगह है, जहां से सालों तक सत्ता चली, लेकिन कहते है ना बाला साहब भले ही पावर में रहे या न रहे, लेकिन मुंबई में उनका पूरा दबदबा रहा है. बता दें कि बाला साहेब की राजनीति को आगे बढ़ाने वाले उनके बेटे उद्धव और भतीजे राज ठाकरे हैं.

अब उधव के बेटे आदित्य ठाकरे भी अब राजनीति के मैदान में उतर चुके हैं, लेकिन एक ठाकरे ही हैं जिनकी दिलचस्पी राजनीति करने में नहीं हैं, जो रैलियों में भाषण भी नहीं देते है, लेकिन उनकी जो ख्वाहिश है, वो 70 mm की स्क्रीन पर डायलॉग बोलने में हैं. अब आप सोच रहें होगें कि आखिर वो कौन ठाकरे हैं.  बता दें कि वो और कोई नहीं स्मिता ठाकरे के बेटे ऐश्वर्य ठाकरे है.

 

ऐश्वर्य जल्द बॉलीवुड कदम रख सकते हैं

 

ऐश्वर्या की दिलचस्पी राजनीति करने में नहीं है. ठाकरे के परिवार के होने के बावजूद भी वो अपने लिए अलग जमीन की तलाश में जुटे हुए हैं. असिस्टेंट का काम किया है, उन्होंने हर छोटा-बड़ा काम किया है, जो कि फिल्मी की दुनिया में गुर को समझने के लिए जरुरी होती है. सूत्रों से जानकारी मिली है कि ऐश्वर्य जल्द बॉलीवुड कदम रख सकते हैं. आने वाले समय में उनको लेकर कुछ बड़ा धमाका भी देखने को मिल सकता है.

बता दें कि उन्हें लेकर कोई बड़ा बैनर अपनी मूवी को लेकर अनाउंस कर सकता है और अगर ठाकरे को लॉन्च किया जाएगा तो, जाहिर सी बात है कि वो लॉन्चिंग धमाकेदार होगा. वहीं सूत्रों का कहना है कि आने वाला वक्त जो होगा वो सबसे बड़ा लॉन्च होगा.

 

महाराष्ट्र की सत्ता से बाहर हैं

 

ठाकरे के परिवार फिलहाल महाराष्ट्र की सत्ता से बाहर हैं, लेकिन बाहर है तो क्या हुआ, वहीं उनके परिवार का रुतबा जबरदस्त है. हालांकि ऐश्वर्या की मम्मी स्मिता ठाकरे खुद फिल्म प्रोड्यूसर होने के साथ-साथ सोशल एक्टिविस्ट हैं, लेकिन ठाकरे परिवार का कोई चिराग राजनीति नहीं छोड़ा है, यानी की वो राजनीति से दूर नहीं गया है.

हां ठाकरे परिवार पर एक फिल्म जरुर बनी है, दरअसल, वो फिल्म सरकार राज है. अब वहीं देखना होगा कि ऐश्वर्या को लेकर ये बड़ा अनाउंसमेंट कब सुनने को मिलता है, अब आने वक्त ही बताएगा.

 

 

ये भी पढ़ें: UNESCO: रामचरितमानस, पंचतंत्र अब बनी विश्व की धरोहर, यूनेस्को ने मेमोरी लिस्ट में किया शामिल

ये भी पढ़ें: भारत ने कोई दुस्साहस किया तो…PM मोदी द्वारा चूड़ियां पहनाने वाले बयान पर पाकिस्तान ने दी धमकी