Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Monsoon: जल्द मिलेगी भीषण गर्मी से राहत, वक्त से पहले आ रहा मॉनसून

Monsoon: जल्द मिलेगी भीषण गर्मी से राहत, वक्त से पहले आ रहा मॉनसून

Monsoon In India: इन दिनों भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है। गर्मी और लू से परेशान लोगों के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल देश में जल्द ही मानसून दस्तक देने वाला है। भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी ने बुधवार, 15 मई को बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून 31 मई के आसपास केरल में […]

Weather Update: अगले तीन घंटे में इन राज्यों में होगी बारिश, नांदयाल में पारा 43 डिग्री के पार
inkhbar News
  • Last Updated: May 16, 2024 07:20:25 IST

Monsoon In India: इन दिनों भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है। गर्मी और लू से परेशान लोगों के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल देश में जल्द ही मानसून दस्तक देने वाला है। भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी ने बुधवार, 15 मई को बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून 31 मई के आसपास केरल में प्रवेश करेगा। जबकि दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्यत 1 जून को केरल में दस्तक देता है। इसके बाद उत्तर की तरफ बढ़ते हुए 15 जुलाई के आसपास पूरे देश को कवर करता है।

सामान्य से अधिक बारिश की संभावना

IMD के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून 31 मई को केरल पहुंच सकता है। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बुधवार को बताया कि यह जल्दी नहीं है। यह सामान्य डेट ही है क्योंकि केरल में मानसून आमतौर पर 1 जून को आ जाता है। मौसम विभाग ने इस साल सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान जताया है। जून जुलाई में अधिक मॉनसूनी बारिश हो सकती है जो खरीफ फसल के लिए फायदेमंद साबित होगा।

किसानों के लिए अच्छी खबर

दरअसल पिछले साल मौसम नियमित नहीं था, जिसका सीधा प्रभाव कृषि क्षेत्र में देखने को मिला। इस बार आईएमडी का कहना है कि जून से सितंबर तक चलने वाले दक्षिण-पश्चिम मानसून में सामान्य से अधिक बारिश होगी, जिसका असर कृषि अर्थव्यवस्था पर देखने को मिलेगा। इस साल औसत बारिश 106 फीसदी होने की उम्मीद जताई गई है।

 

Neeraj Chopra: गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा का एक और कमाल, फेडरेशन कप में जीता गोल्ड

आज होगी हैदराबाद और गुजरात की भिड़ंत, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11