Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • …तो इस वजह से शाहरुख खान के साथ IPL देखने नहीं आती जूही चावला

…तो इस वजह से शाहरुख खान के साथ IPL देखने नहीं आती जूही चावला

IPL 2024: बॉलीवुड को कई हिट फ़िल्में दे चुके शाहरुख खान और जूही चावला की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आती है। रियल लाइफ में भी शाहरुख़ और जूही के बीच अच्छी तालमेल और दोस्ती है। दोनों आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राईडर्स के को-ऑनर हैं। इस वक़्त देश में आईपीएल का खुमार है तो ऐसे […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 16, 2024 08:26:51 IST

IPL 2024: बॉलीवुड को कई हिट फ़िल्में दे चुके शाहरुख खान और जूही चावला की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आती है। रियल लाइफ में भी शाहरुख़ और जूही के बीच अच्छी तालमेल और दोस्ती है। दोनों आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राईडर्स के को-ऑनर हैं। इस वक़्त देश में आईपीएल का खुमार है तो ऐसे में शाहरुख़ अपनी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहते हैं लेकिन वहीं इस सीजन में जूही चावला नहीं दिखी है।

जूही पर गुस्सा करते हैं शाहरुख़

कोलकाता नाइट राईडर्स की को-ऑनर जूही चावला स्टेडियम में नजर क्यों नहीं आती है, इसका खुलासा उन्होंने खुद किया है। दरअसल एक इंटरव्यू में जूही ने बताया कि आईपीएल मैच के दौरान हम सब स्ट्रेस में रहते हैं। शाहरुख़ के साथ मैच देखना सही आईडिया नहीं है। जब हम साथ में मैच देखते हैं तो टीम अच्छा परफॉर्म नहीं करती है तो ऐसे में किंग खान उनपर गुस्सा निकालते हैं। मैं उनसे कहती भी हूं कि जो बातें मुझे बता रहे हैं वो टीम को जाकर बताये।

इन हिट फिल्मों में दिखा है जलवा

शाहरुख़ खान और जूही चावला की जोड़ी 90 के दशक में हिट थी। दोनों ने साथ में डर, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, डुप्लीकेट, यस बॉस, राजू बन गया जेंटलमेन, ,राम जाने, कभी हां कभी ना जैसी फ़िल्में की है। शाहरुख़ खान अभी भी बॉलीवुड के बादशाह बने हुए हैं तो वहीं जूही चावला ने फिल्मों से दूरी बना रखी है।

Watch: फैन ने मैच के दौरान की बॉल चुराने की कोशिश, पुलिस ने पकड़ा रंगे हाथ