मुंबई। Ghatkopar hoarding collapses: मुंबई के घाटकोपर में होर्डिंग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। बता दें कि मलबे से 2 और लोगों की लाश मिली है। दरअसल, सोमवार को घाटकोपर में एक बड़ा होर्डिंग तेज आंधी की वजह से गिर गया था।
BMC कमिश्नर भूषण गगरानी ने मुंबई के घाटकोपर में होर्डिंग गिरने के हादसे पर कहा कि यहां दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई थी जिसमें 16 लोगों की मौत हुई है, अभी भी 42 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने कहा कि यहां बचाव अभियान खत्म हो गया है और मलबा हटाने का काम जारी है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हमें आदेश दिया है कि सभी होर्डिंग की जांच की जाए। उन्होंने बताया कि अब सभी होर्डिंग्स को संरचनात्मक स्थिरता प्रमाणपत्र की आवश्यकता होगी, सभी होर्डिंग्स को आकार, नींव तथा पवन वेग के विनिर्देशों का पालन करना होगा।
बता दें कि महाराष्ट्र के कई इलाकों में सोमवार (13 मई) को धूलभरी आंधी के बाद बारिश हुई। इस दौरान घाटकोपर इलाके में तेज बारिश और आंधी के दौरान एक होर्डिंग पेट्रोल पंप पर गिर गई थी, जिसमें 16 लोगों की मौत हो चुकी है।
सुशील मोदी के निधन पर PM मोदी, अमित शाह समेत कई नेताओं ने जताया दुख, जानें क्या कहा