Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • विदेशी महिला ने किया ऐसा डांस, देखनें के बाद आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएगी

विदेशी महिला ने किया ऐसा डांस, देखनें के बाद आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएगी

नई दिल्ली: इंटरनेट पर यानी कि सोशल मीडिया पर डांस के वीडियो काफी वायरल होते रहते हैं. वहीं आज हम आपके लिए इसी तरह का वीडियो लेकर हाजिर हुए हैं, जिस वीडियो में विदेशी महिला डांस करती हुई नजर आ रही है, जिसका डांस देखने के बाद आप उनके फैन हो जाएंगे. बता दें की […]

Foreign woman did such a dance, after watching you will be left in tears
inkhbar News
  • Last Updated: May 18, 2024 17:02:04 IST

नई दिल्ली: इंटरनेट पर यानी कि सोशल मीडिया पर डांस के वीडियो काफी वायरल होते रहते हैं. वहीं आज हम आपके लिए इसी तरह का वीडियो लेकर हाजिर हुए हैं, जिस वीडियो में विदेशी महिला डांस करती हुई नजर आ रही है, जिसका डांस देखने के बाद आप उनके फैन हो जाएंगे. बता दें की वायरल हो रहे इस वीडियो में कोई हिंदुस्तानी महिला नहीं, बल्कि विदेशी महिला है, जो बॉलीवुड गाने पर ठुमका लगाती हुई नजर आ रही है.

 

डांस कौन से गाने पर है

 

महिला का डांस इतना अच्छा है कि देखने के बाद आपकी नजर नहीं हटेगी. यह महिला तौबा-तौबा तू क्या बोला पर कमाल का डांस करती हुई दिख रही है. हालांकि डांस देखने के बाद आपको ऐसा लगेगा कि जैसे वो, कोई कोरियोग्राफर हो या फिर इंडिया एक्टर्स.

बता दें कि यह महिला सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर है, जो की रील बनाती है. इस महिला का वीडियो देखने के बाद लोग बार-बार वीडियो को स्क्रॉल कर -कर के देख रहे हैं. वहीं लोग इन का वीडियो देखने के बाद जमकर कमेंट्स और लाइक भी कर रहे हैं.

 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shavaun Tohill (@shavaun_tohill)

 

लोगों ने किया कमेंट

 

हालांकि इंस्टाग्राम वायरल video को देखने के बाद लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि आप भारतीय पहनावे में बहुत ही सुंदर दिखाई दे रही हैं. वहीं दूसरे ने लिखा है कि आपकी यह डांस के आगे अच्छे -अच्छे कोरियोग्राफर भी फेल हैं. बता दें कि इस वीडियो को shavaun_tohill नाम की अकाउंट से शेयर किया गया है,  जिसको देखने के बाद अब तक 2. 24 लाख से अधिक लाइक आ चुके हैं.

 

 

ये भी पढ़ें: लड़की ने किया किंग कोबरा को किस, वीडियो देखकर खड़े हो जाएंगे आपके रोंगटे

ये भी पढ़ें: पानी ठंडा करने के लिए महिला ने किया देसी जुगाड़, वीडियो हुआ वायरल