Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • ट्रैक्टर अचानक चल पड़ा, बाल-बाल बचा ड्राइवर, देखें वीडियो यहां….

ट्रैक्टर अचानक चल पड़ा, बाल-बाल बचा ड्राइवर, देखें वीडियो यहां….

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर हमें कुछ न कुछ ऐसा वीडियो देखने को मिल ही जाता है. वहीं उनमें से कुछ ऐसे वीडियो होते है कि या तो हंसाती हैं, या फिर हमें सोच में डाल देती है. वहीं इस समय भी कुछ इसी तरह का वीडियो वायरल हो रहा है. बता दें कि ये […]

tractor suddenly started moving
inkhbar News
  • Last Updated: May 20, 2024 21:17:45 IST

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर हमें कुछ न कुछ ऐसा वीडियो देखने को मिल ही जाता है. वहीं उनमें से कुछ ऐसे वीडियो होते है कि या तो हंसाती हैं, या फिर हमें सोच में डाल देती है. वहीं इस समय भी कुछ इसी तरह का वीडियो वायरल हो रहा है. बता दें कि ये जो वायरल हो रहा है, वो हमें हैरान कर दिया है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रैक्टर अपने आप ही चलने लगता है और ड्राइवर को कुचलते हुए आगे की तरफ निकल जाता है. इसके बाद जो होता है, उसको देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. वहीं ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसका जमकर लुफ्त उठा रहे हैं.

 

सामने से नहीं हटता है

 

वीडियो में आप देख सकते है कि ड्राइवर अभी-अभी ही ट्रैक्टर को रोकर फिर उससे नीचे उतर जाता है. आपको ये बात जानकर हैरानी होगी की ट्रैक्टर ड्राइवर को ही रौंदता हुआ आगे बढ़ जाता है. बता दें कि सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि ड्राइवर ट्रैक्टर के सामने से हट नहीं पाता है, जिस वजह से पिछला टायर उस पर से चढ़कर आगे की तरफ निकल जाता है. हालांकि इस घटना होने के बाद ड्राइवर सही सलामत है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Enamul Hoqe (@enamul___hoqe)

 

ट्रैक्टर को  रोकने के लिए दौड़ा

 

वीडियो में आप देख सकते है कि इतना भारी ट्रैक्टर गुजरने के बाद भी ड्राइवर उठकर खड़ा हो जाता है,वहीं फिर उसे रोकने के लिए दौड़ लगाता है. हालांकि ड्राइवर अपने आपको बचाने की  कोशिश में कामयाब हो जाता है और चढ़कर ब्रेक लगा देता है. बता दें कि इस वीडियो को enamul_ _ _ hoqe नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अब-तक लाखों लोग देख चुके है और कमेंट कर रहे हैं.

 

 

ये भी पढ़ें: दाल-रोटी का ऑर्डर करने पर मिलता था ऐसा चीज़…. पढ़कर उड़ जाएंगे आपके होश

ये भी पढ़ें: Delhi Metro में आंटी-लड़की में हुई भयंकर लड़ाई, वीडियो हुआ वायरल