Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • लड़की को गोद में बैठाकर चलाई बाइक, वीडियो देखकर आप हो जाएंगे शर्मसार, देखें यहां…

लड़की को गोद में बैठाकर चलाई बाइक, वीडियो देखकर आप हो जाएंगे शर्मसार, देखें यहां…

नई दिल्ली: सोशल मीडिया और इंस्टाग्राम पर रील बनाने के चक्कर में न जाने लोग क्या- क्या कर बैठते हैं. कई लोग तो अपनी जान को जोखिम में भी डाल देते है. वहीं हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो बेंगलुरु से सामने आया है, जिसमें एक कपल ऐसी हरकत कर डाली है, जिसको देखने […]

girl sitting on his lap He drove a bike you will feel embarrassed after watching the video, see here...
inkhbar News
  • Last Updated: May 23, 2024 18:29:07 IST

नई दिल्ली: सोशल मीडिया और इंस्टाग्राम पर रील बनाने के चक्कर में न जाने लोग क्या- क्या कर बैठते हैं. कई लोग तो अपनी जान को जोखिम में भी डाल देते है. वहीं हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो बेंगलुरु से सामने आया है, जिसमें एक कपल ऐसी हरकत कर डाली है, जिसको देखने के बाद आप शर्मसार हो जाएंगे. बता दें कि वीडियो में आप देख सकते है कि लड़का बिजी सड़क बाइक चला रहा है, जबकि लड़की लड़के के गोद में ऐसी बैठी, जिसको देखने के बाद पता नहीं आप क्या कहेंगे?

 

किसी ने बनाया वीडियो

वहीं इन दोनों का इस हरकत का पीछे से किसी ने वीडियो बना लिया. वहीं जब पुलिस को पता चला, तो पुलिस ने बाइक के नंबर से उसे ढूंढ निकाला है. उस शख्स के खिलाफ येलाहंका पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है. बता दें कि येलहंका पुलिस  के मुताबिक उस व्यक्ति की पहचान कर ली गई है. व्यक्ति की उम्र 21 साल है और उसका नाम सिलंबरसन है, जो कि एक कैब ड्राइवर है और शामपुरा में एमवी लेआउट में इस का घर है.

उसके खिलाफ जो धारा लगाई गई है, वो ये है.. धारा 279 आईपीसी और धारा 184, 189, 129, 177 आईएमवी , वहीं इसी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसके गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. आगे मामले की जो कार्रवाई 107 सीआरपीसी के तहत ही की जाएगी.

 

 

पुलिस ने किया  वीडियो पोस्ट

 

बेंगलुरु पुलिस ने इन दोनों कपल का वीडियो भी पोस्ट किया है और लिखा है कि… अरे रोमांच चाहने वालों, सड़क स्टंट के लिए क्या स्टेज नहीं है ! कृपया इसे सभी के लिए सुरक्षित रखें. आइए हम जिम्मेदारी से सवारी करें. बता दें कि इससे पहले भी इस पहले भी इसी तरह की घटना देखने को मिल चुका है.

बेंगलुरु पुलिस ने एयरपोर्ट रोड पर स्टंट करने के चक्कर में कई युवाओं पर मामला भी दर्ज किया था. वहीं सड़क के नियम तोड़ने के चक्कर में एआई-संचालित कैमरे भी लगाए गए थे. रिकॉर्ड ये बात को बताते है कि सड़क पर जो ज्यादा दुर्घटना होती है, वो बाइक स्टंट करने की चक्कर में.

 

 

ये भी पढ़ें: बेटी के असफल होने पर पड़ोसियों ने उड़ाया मजाक, सफल हुई तो मां ने किया ऐसा काम, देखें वीडियो में….

ये भी पढ़ें: ‘I love you Jaanu’ लिखकर महिला ने शेयर किया वीडियो, देखते ही भड़क उठे लोग, देखें यहां…