Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • शिल्पा ने बेटे के नाम से लॉन्च किया ‘वियान’ फोन

शिल्पा ने बेटे के नाम से लॉन्च किया ‘वियान’ फोन

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और मशहूर उघोगपति राज कुद्रा की पत्नि शिल्पा शेट्टी ने अपने तीन साल के बेटे के नाम पर एक फोन लॉन्च किया है. जिसका नाम उन्होंने ‘वियान’ रखा है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 27, 2015 09:21:54 IST
मुंबई. बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और मशहूर उघोगपति राज कुद्रा की पत्नि शिल्पा शेट्टी ने अपने तीन साल के बेटे के नाम पर एक फोन लॉन्च किया है. जिसका नाम उन्होंने ‘वियान’ रखा है.
 
 
शिल्पा शेट्टी ने गुरुपर्व के मौके पर इस मोबाइल को लॉन्च किया है. इस फोन के पांच वैरिएंट में V-Emerge, V-Empower, V-Eternal, V-Encore और V-1.8 शामिल हैं,  ये V-1.8 फीचर फोन है.  इन फोन की कीमत 999 रुपये से 12,999 रुपये तक है. राज कुंद्रा का दावा है कि यह पहला भारतीय स्मार्टफोन है जिसे एक साथ 7 देशों में लॉन्च किया गया है.
 
 
 

Tags