Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • अंतिम संस्कार के दौरान खड़ी हो गई लाश, वीडियो देखकर खड़े हो जाएंगे आपके रोंगटे, देखें यहां….

अंतिम संस्कार के दौरान खड़ी हो गई लाश, वीडियो देखकर खड़े हो जाएंगे आपके रोंगटे, देखें यहां….

नई दिल्ली: सोशल मीडिया बहुत सारे वीडियो आप देखते होंगे. कुछ वीडियो तो आपको हंसाती है, वहीं कुछ वीडियो आपको सोचने पर मजबूर कर देती है. दरअसल, मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि आज जो मामला सामने आया है, वो इसी तरह का है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो […]

dead body stood up during the last rites Video viral
inkhbar News
  • Last Updated: May 25, 2024 15:14:25 IST

नई दिल्ली: सोशल मीडिया बहुत सारे वीडियो आप देखते होंगे. कुछ वीडियो तो आपको हंसाती है, वहीं कुछ वीडियो आपको सोचने पर मजबूर कर देती है. दरअसल, मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि आज जो मामला सामने आया है, वो इसी तरह का है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते है कि एक लाश है, जिसको जलाया जा रहा है.

जब आप वीडियो को कुछ देर तक देखेगें, तो आपको एक चौकाने वाला मामला दिखाई देगा. जी हां…. लाश अचानक उठ कर खड़ी हो जाती है और वहां से भाग निकलती है. वहीं आसपास लोग, इस मंजर देखकर कर दंग रह जाते हैं. हालांकि वीडियो को देखने के बाद ये बात की पुष्टि नहीं होती है कि वो इंसान मरा ही हुआ होगा.

 

मरा इंसान जिंदा हुआ

 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @kp_sarkar.06 पर पिछले महिने ही इस वीडियो को पोस्ट किया गया था, जो कि अब जाके वायरल हो रहा है. वहीं वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह के बाते बना रहे हैं. एक शख्स कह रहा है कि मरा हुआ इंसान जिंदा हो गया. वीडियो में आप देख सकते है कि हिंदू धर्म के मुताबिक जब शव को जलाया ता है, तो लोग उसे चारो तरफ से घेरे खड़े हुए होते हैं.

 

 

 

लोगों ने किया कमेंट

 

वहीं इस वीडियो में भी इसी तरह का देखा गया है. लेकिन वीडियो को देखने के बाद ये मालूम हो रहा है कि, ये अंतिम संस्कार का दृश्य नहीं है. बता दें कि इस वीडियो को अब-तक लाखों लोग देख चुके हैं और कई लोग कमेंट भी किए हैं. एक ने कहा है कि 20 मिनट तक सांस को रोककर मौत को छूकर तुरंत वापस आ गया. वहीं दूसरे ने कहा है कि शायद शख्स का कोई काम बचा हुआ हो.

 

 

ये भी पढ़ें: हमास आतंकी की बुरी नजर, ये लड़कियां, महिलाएं गर्भवती हो सकती हैं, जाने यहां पूरा मामला…

ये भी पढ़ें: ‘I love you Jaanu’ लिखकर महिला ने शेयर किया वीडियो, देखते ही भड़क उठे लोग, देखें यहां…