Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Uttar Pradesh: पूर्व IAS की पत्नी को मारकर शव को लटकाया, फिर लूटपाट की

Uttar Pradesh: पूर्व IAS की पत्नी को मारकर शव को लटकाया, फिर लूटपाट की

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में पूर्व आईएएस अधिकारी देवेन्द्रनाथ दुबे की पत्नी मोहिनी दुबे की लूटपाट करने के बाद हत्या कर दी गई. लखनऊ के इंदिरानगर निवासी देवेन्द्रनाथ दुबे सुबह गोल्फ खेलकर घर लौटे थे, तभी उन्होंने देखा कि घर का खुला है. घर की अलमारियां भी खुली थी और उनकी पत्नी मोहिनी दुबे की गले […]

UP News
inkhbar News
  • Last Updated: May 25, 2024 16:01:55 IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में पूर्व आईएएस अधिकारी देवेन्द्रनाथ दुबे की पत्नी मोहिनी दुबे की लूटपाट करने के बाद हत्या कर दी गई. लखनऊ के इंदिरानगर निवासी देवेन्द्रनाथ दुबे सुबह गोल्फ खेलकर घर लौटे थे, तभी उन्होंने देखा कि घर का खुला है. घर की अलमारियां भी खुली थी और उनकी पत्नी मोहिनी दुबे की गले में फंदा लगा हुआ था. वहीं इस बात की जानाकारी उन्होंने तुंरत पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

आपको बता दें कि देवेन्द्रनाथ दुबे रायबरेली के डीएम रह चुके है. बताया जा रहा है कि बदमाश हत्या कर लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. वहीं मौके से पहुंचे पुलिस का कहना है कि मामला लूटपाट का लग रहा है. हमारी टीम आरोपियों की खोजबीन में जुटी हुई है. अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

फांसी से लटका मिला शव

देवेन्द्रनाथ दुबे सुबह गोल्फ खेलकर जब अपने घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ है. वहीं इस बात की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. इस बात की जानकारी मिलते ही मौके से पहुंची पुलिस की टीम ने जांच शुरु कर दी है. पुलिस की टीम कई संदिग्धों से पूछताछ भी कर रही है. वहीं आसपास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़े-

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट, 10 से 12 लोगों के मारे जाने की खबर