Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • धूम मूवी की फिर से आ जएगी याद, इस चोरी को देखने के बाद, वीडियो वायरल

धूम मूवी की फिर से आ जएगी याद, इस चोरी को देखने के बाद, वीडियो वायरल

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर काफी सारे आपने वायरल वीडियो देखे ही होंगे. वहीं आज हम आपको ऐसी वायरल वीडियो दिखाएंगे, जिसको देखने के बाद आपको धूम मूवी की याद आ जाएगी. वीडियो में आप देख सकते है कि चोरों का समूह चलते ट्रक से सामान चुराता हुआ देखा जा सकता हैं. वहीं वीडियो को […]

Dhoom movie will come again after watching this theft Memories video goes viral
inkhbar News
  • Last Updated: May 25, 2024 17:24:13 IST

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर काफी सारे आपने वायरल वीडियो देखे ही होंगे. वहीं आज हम आपको ऐसी वायरल वीडियो दिखाएंगे, जिसको देखने के बाद आपको धूम मूवी की याद आ जाएगी. वीडियो में आप देख सकते है कि चोरों का समूह चलते ट्रक से सामान चुराता हुआ देखा जा सकता हैं. वहीं वीडियो को देखने के बाद ज्यादातर लोग हैरान रह गए.

 

सामान को हाईवे पर फेंका

 

वीडियो में आप देख सकते है कि एक ट्रक तेज रफ्तार से हाईवे के पर दौड़ता हुआ नजर आ रहा है. वहीं दो लोगों को भी देखा जा सकता है, जो कि ट्रक पर चढ़े हुए हैं. कुछ देर बाद ही चोर अपने मकसद में कामयाब हो जाते है और सामान को बाहर निकालकर हाईवे पर फेंक देते हैं.

ट्रक पर से जब चोर सामान चुरा लेते है, तो वो पीछे चल रहे बाईक पर उतर जाते है. वहीं इस घटना का पूरा वीडियो पीछे से आ रही एक कार में एक युवक ने बना लिया. जिसके बाद से यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो आगरा-मुंबई हाईवे पर मक्सी के पास का है.

 

 

 

लोगों ने किया कमेंट

 

वीडियो को देखने के बाद लोगों का कमेंट आना शुरु हो गया. एक यूजर ने लिखा है कि ऐसी ही लोग सामान को चुरा कर उसे गली-गली में घूम कर बेचते हैं. एक ने लिखा है कि अमेजन से किया गया ऑर्डर इन चोरों ने खा लिया, आखिर अब कैसा पहुंच पाएगा सामान? एक ने उस शख्स को सलाम किया है, जो ट्रक ड्राइवर और पुलिस को बताने बगैर वीडियो ही बनाता रहा.

 

ये भी पढ़ें: ‘I love you Jaanu’ लिखकर महिला ने शेयर किया वीडियो, देखते ही भड़क उठे लोग, देखें यहां…

ये भी पढ़ें: सेक्स वर्कर थी HIV positive, फिर भी बनाए 200 लोगों के साथ संबंध, पुरुषों की लगी जान दांव पर…