Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Weather Update: दिल्ली में जारी रहेगा गर्मी का प्रकोप, इन राज्यों के लिए IMD का रेड अलर्ट

Weather Update: दिल्ली में जारी रहेगा गर्मी का प्रकोप, इन राज्यों के लिए IMD का रेड अलर्ट

नई दिल्ली। Weather Update Today: देश के कई इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है। राजस्थान के फलोदी में शनिवार को पारा 50 डिग्री तक पहुंच गया। हालांकि देश के दक्षिणी हिस्से में मूसलाधर बारिश हो रही है। बता दें कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने केरल, आंध्र प्रदेश तथा कर्नाटक जैसे कई दक्षिणी […]

Weather update
inkhbar News
  • Last Updated: May 26, 2024 07:46:22 IST

नई दिल्ली। Weather Update Today: देश के कई इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है। राजस्थान के फलोदी में शनिवार को पारा 50 डिग्री तक पहुंच गया। हालांकि देश के दक्षिणी हिस्से में मूसलाधर बारिश हो रही है। बता दें कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने केरल, आंध्र प्रदेश तथा कर्नाटक जैसे कई दक्षिणी राज्यों के लिए 28 मई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश तथा विदर्भ के कुछ हिस्सों में 28 मई तक लू चलने की उम्मीद है।

लू का प्रकोप

मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी यूपी में 26 से 28 मई तक गर्म हवाएं चलने का अनुमान है, वहीं पश्चिमी मध्य प्रदेश में 27 तथा 28 मई को गर्म हवाएं चलेंगी। बता दें कि राजस्थान में 24 से 28 मई तक लू चलने की संभावना है, वहीं पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ तथा पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भी इस अवधि के दौरान इन स्थितियों का अनुभव होने की उम्मीद है। पश्चिमी मध्य प्रदेश में 24 से 26 मई तक तथा दिल्ली में 28 मई तक लू चलने की संभावना है।

कैसा रहेगा मौसम?

अगर राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो यहां भीषण गर्मी पड़ रही है। बता दें कि IMD ने फिलहाल कोई राहत की खबर नहीं है। दिल्ली में आज यानी रविवार से सूरज के तेवर और तल्ख होने वाले हैं। बता दें कि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए लू का रेड अलर्ट जारी किया है। ऐसे में कई स्थानों पर भीषण लू चलने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें-

Rajkot Fire: राजकोट हादसे में अबतक 30 की मौत, SIT जांच का ऐलान