Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Lok Sabha Elections: वाराणसी में राहुल गांधी की रैली, जहां हुआ किसानों पर लाठीचार्ज वहीं भरेंगे हुंकार

Lok Sabha Elections: वाराणसी में राहुल गांधी की रैली, जहां हुआ किसानों पर लाठीचार्ज वहीं भरेंगे हुंकार

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग 1 जून को होनी है. इसी चरण में पीएम मोदी की लोकसभा सीट वाराणसी में भी वोटिंग होनी है. उससे पहले यहां कांग्रेस भी अपना दमखम दिखाने वाली है. इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपने गठबंधन साथी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव […]

Congress Rally In Varanasi
inkhbar News
  • Last Updated: May 27, 2024 16:08:43 IST

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग 1 जून को होनी है. इसी चरण में पीएम मोदी की लोकसभा सीट वाराणसी में भी वोटिंग होनी है. उससे पहले यहां कांग्रेस भी अपना दमखम दिखाने वाली है. इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपने गठबंधन साथी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ 28 मई को एक जनसभा करने वाले हैं.

इस संबंध में जानकारी देते हुए वाराणसी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने कहा कि कल राहुल गांधी की ऐतिहासिक परिवर्तन जनसभा होने जा रही है, जिसमें राहुल गांधी और अखिलेश यादव शाम 4 बजे मोहनसराय में रैली करेंगे, जहां मोदी सरकार ने किसानों पर लाठी चार्ज कराया था. मैं समझता हूं कि पूरे देश, प्रदेश और खासकर बनारस के अंदर सांतवे चरण में परिवर्तन की लहर यहीं से उठेगी.

इससे पहले प्रयागराज वाली रैली में मच गई थी भगदड़

राहुल गांधी और अखिलेश यादव इससे पहले प्रयागराज में एक रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे, जहां दोनों नेताओं के समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया था और बैरिकेडिंग तोड़ मंच के पास पहुंच गए. इसी वजह से राहुल और अखिलेश बिना संबोधित किए रैली से जाना पड़ा था. वहीं कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इस तरह की घटना दोबारा न हो इसके लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.

इस रैली को नाम दिया गया है परिवर्तन रैली

राहुल गांधी और अखिलेश यादव की ये संयुक्त महासभा शाम 4 बजे मोहनसराय में होगी. इस रैली को परिवर्तन रैली नाम दिया गया है. लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन बनने के बाद यूपी में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल और अखिलेश को कई रैलियों में साथ देखा गया है. ये लोग आगरा में सबसे पहली बार साथ दिखे थे.

ये भी पढ़ें: दुल्हन को नहीं हो पा रहा था कंट्रोल, करने लगी ऐसा काम, देखकर हो जाएँगे आप हैरान…

ये भी पढ़ें: दुल्हे को दुल्हन ने सरेआम मारा चाटा, आखिर क्यों हुई पिटाई, पढ़ें यहां…..