Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • मगरमच्छों के स्विमिंग पूल में कुदा बच्चा, वीडियो को देखकर हिल जाएंगे आप…

मगरमच्छों के स्विमिंग पूल में कुदा बच्चा, वीडियो को देखकर हिल जाएंगे आप…

नई दिल्ली: मगरमच्छ ऐसा जानवर है, जिसका नाम सुनते ही डर लगने लगता है. दरअसल डर इसलिए लगता है क्योंकि ये इंसान को निगल जाता है. वहीं इस समय सोशल मीडिया पर एक इसी तरह का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक बच्चा मगरमच्छ के पानी में कूद जाता है. वहीं वो बड़े आराम […]

crocodile swimming Child jumps into pool viral video
inkhbar News
  • Last Updated: May 27, 2024 18:32:45 IST

नई दिल्ली: मगरमच्छ ऐसा जानवर है, जिसका नाम सुनते ही डर लगने लगता है. दरअसल डर इसलिए लगता है क्योंकि ये इंसान को निगल जाता है. वहीं इस समय सोशल मीडिया पर एक इसी तरह का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक बच्चा मगरमच्छ के पानी में कूद जाता है. वहीं वो बड़े आराम से पानी में तैयार ने लगता है.

 

पूल में कुदा लड़का

 

बता दें कि जिस पानी में यानी की पूल के अंदर काफी सारे मगरमच्छ को देखा जा सकता है. वीडियो में आप देख सकते है कि एक छोटा सा बच्चा टी शर्ट उतारकर इन मगरमच्छों के पूल में कूद जाता है. वीडियो को देखने के बाद आपके मन में कई तरह के सवाल घुम रहे होंगे. आप ये भी सोच रहे होंगे कि मगरमच्छ ने बच्चे को क्यों नहीं खाया. दरअसल, वो मगरमच्छ का बच्चा है, इसलिए वो बच्चा को नहीं खाया.

 

 

वीडियो हुआ वायरल

 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को @criancafazendoM नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 458.8 व्यूज मिल चुके है. वहीं इस वीडियो को 20 हजार से ज्यादा लोग देख चुके है. वहीं वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं.

 

 

ये भी पढ़ें: भाभी ने देवर के साथ लड़ाया इश्क, पति ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, पढ़कर उड़ जाएंगे आपके होश

ये भी पढ़ें: दुल्हे को दुल्हन ने सरेआम मारा चाटा, आखिर क्यों हुई पिटाई, पढ़ें यहां…..