Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पीएम मोदी के ‘ध्यान’ पर भड़का विपक्ष, ममता बोलीं- अगर टीवी पर दिखाया गया तो शिकायत करूंगी

पीएम मोदी के ‘ध्यान’ पर भड़का विपक्ष, ममता बोलीं- अगर टीवी पर दिखाया गया तो शिकायत करूंगी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ध्यान लगाने वाली खबर जबसे सामने आई है, विपक्षी दल भड़क गए हैं. कांग्रेस इसके खिलाफ चुनाव आयोग पहुंच गई है. कांग्रेस नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने पीएम के इस कदम को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया है. सिंघवी ने इसे लेकर बुधवार को […]

(पीएम मोदी रॉक मेमोरियल पर लगाएंगे ध्यान)
inkhbar News
  • Last Updated: May 29, 2024 22:43:55 IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ध्यान लगाने वाली खबर जबसे सामने आई है, विपक्षी दल भड़क गए हैं. कांग्रेस इसके खिलाफ चुनाव आयोग पहुंच गई है. कांग्रेस नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने पीएम के इस कदम को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया है. सिंघवी ने इसे लेकर बुधवार को चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात भी की है. बता दें कि पीएम मोदी 30 मई से 1 जून के बीच कन्याकुमारी के रॉक मेमोरियल पर ध्यान लगाने वाले हैं.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने क्या कहा?

वहीं, तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि अगर पीएम मोदी के इस ध्यान को टेलीविजन पर दिखाया गया तो वो चुनाव आयोग में इसकी शिकायत करेंगी. सीएम ममता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के ध्यान का लाइव टेलिकास्ट करना आचार संहिता का उल्लंघन होगा. उन्होंने कहा कि किसी को ध्यान करने के लिए कैमरा ले जाने की जरूरत नहीं होती है.

PM मोदी लगाएंगे 48 घंटे तक ध्यान

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 30 मई की शाम को तमिलनाडु के कन्याकुमारी पहुंचेंगे. इसके बाद वे विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर लगातार 48 घंटे यानी 30 मई की रात से 1 जून की शाम तक ध्यान लगाएंगे. गौरतलब है कि पीएम मोदी 2019 के लोकसभा चुनाव के आखिरी फेज की वोटिंग से पहले केदारनाथ गए थे. उन्होंने वहां पर बनी रुद्र गुफा में लगातार 17 घंटे ध्यान लगाया था.

यह भी पढ़ें-

Lok Sabha Elections: अंतिम चरण के मतदान से पहले वाराणसी में रातभर रुकेंगे पीएम मोदी, जानें क्या है प्लान?

Tags