Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Delhi Temperature: मौसम विभाग से हो गई बड़ी गलती! 52 डिग्री नहीं पहुंचा था दिल्ली का तापमान?

Delhi Temperature: मौसम विभाग से हो गई बड़ी गलती! 52 डिग्री नहीं पहुंचा था दिल्ली का तापमान?

Heatwave In Delhi: देश के ज्यादातर इलाकों में इन दिनों प्रचंड गर्मी पड़ रही है। दिल्ली के मुंगेशपुर में बुधवार 52.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया, जो भारत का सबसे गर्म स्थान रहा। हालांकि मौसम विभाग को यकीन नहीं हो रहा है कि दिल्ली में तापमान यहां तक पहुंचा। उन्होंने इसमें एरर की आशंका […]

प्रचंड गर्मी
inkhbar News
  • Last Updated: May 30, 2024 11:53:26 IST

Heatwave In Delhi: देश के ज्यादातर इलाकों में इन दिनों प्रचंड गर्मी पड़ रही है। दिल्ली के मुंगेशपुर में बुधवार 52.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया, जो भारत का सबसे गर्म स्थान रहा। हालांकि मौसम विभाग को यकीन नहीं हो रहा है कि दिल्ली में तापमान यहां तक पहुंचा। उन्होंने इसमें एरर की आशंका जताई है।

नहीं पहुंचा था 52 डिग्री तापमान

इसे लेकर IMD ने जांच कराई है। मौसम विभाग ने अपने सेंसर में संभावित गलतियों के लिए इलाके में स्वचालित मौसम स्टेशन की जांच की है। इस मामले में IMD ने एक आधिकारिक प्रेस विज्ञाप्ति जारी की है। इसमें मुंगेशपुर में 52 डिग्री से ज्यादा तापमान को लेकर नया अपडेट बताया है। आधिकारिक प्रेस विज्ञाप्ति में मौसम विभाग ने कहा है कि 52 डिग्री से अधिक का तापमान सेंसर या स्थानीय कारक में किसी त्रुटि के कारण हो सकता है। इसे लेकर डेटा और सेंसर की जांच हो रही है।

आज होगी बैठक

इधर पानी की कमी को लेकर केजरीवाल सरकार ने आपातकालीन बैठक बुलाई है। दिल्ली सरकार का कहना है कि हरियाणा से कम पानी मिल रहा है, इस वजह से यहां भी पानी की किल्लत हो रही है। इसे लेकर मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज 12 बजे के करीब बैठक करेंगे। इस बैठक में मुख्य सचिव समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

टैंकरों से पहुंचाया जा रहा पानी

जल संकट के कारण कई इलाकों में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को टैंकरों के माध्यम से पानी पहुंचाया जा रहा है। राजधानी में गर्मी के हालात ऐसे हैं कि अग्निशमन विभाग को एक दिन में आग लगने की 220 कॉलें मिलीं है। दिल्ली अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग के मुताबिक दिवाली के दिन को छोड़कर यह अब तक की सबसे अधिक कॉल है।

Weather update: दिल्ली में भीषण गर्मी से बेहाल लोग, बीते दिन 1945 के बाद सबसे अधिक रहा तापमान