Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • इजराइली कंपनी ने AI से चुनाव प्रभावित किया, चलाया एंटी-बीजेपी एजेंडा- OpenAI का बड़ा दावा

इजराइली कंपनी ने AI से चुनाव प्रभावित किया, चलाया एंटी-बीजेपी एजेंडा- OpenAI का बड़ा दावा

नई दिल्ली: चैटजीपीटी (ChatGPT) बनाने वाली कंपनी OpenAI ने भारत लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर बड़ा दावा किया है. OpenAI ने कहा है कि एक इजराइली कंपनी ने AI के जरिए भारत के चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की है. उसने सोशल मीडिया पर एंटी-बीजेपी एजेंडा चलाया और कांग्रेस पार्टी की तारीफ की है. OpenAI […]

(Lok Sabha Elections 2024)
inkhbar News
  • Last Updated: May 31, 2024 23:35:43 IST

नई दिल्ली: चैटजीपीटी (ChatGPT) बनाने वाली कंपनी OpenAI ने भारत लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर बड़ा दावा किया है. OpenAI ने कहा है कि एक इजराइली कंपनी ने AI के जरिए भारत के चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की है. उसने सोशल मीडिया पर एंटी-बीजेपी एजेंडा चलाया और कांग्रेस पार्टी की तारीफ की है. OpenAI ने भारतीय चुनावों का प्रभावित करने का यह आरोप इजराइल की पॉलिटिकल कैंपेन मैनेजमेंट फर्म STOIC पर लगाया है.

OpenAI ने क्या कहा?

OpenAI ने कहा कि हमने मई महीने में भारत के चुनाव को लेकर की जा रहीं कुछ एक्टिविटीज को महज 24 घंटे के अंदर ही खत्म कर दिया. OpenAI का दावा है कि उसने इजराइल की ओर से चलाए जा रहे कई अकाउंट्स को बैन किया है. इन अकाउंट्स से ऐसे कंटेंट बनाया और एडिट किया जाता था, जिससे X, फेसबुक, इंस्टाग्राम, कई वेबसाइट्स और यूट्यूब के जरिए बड़ी संख्या में भारत के मतदाताओं को प्रभावित किया जा सके.

मंत्री चंद्रशेखर ने ये कहा

वहीं, OpenAI के खुलासे पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी को टारगेट किया जा रहा है. इसमें हमारे यहां के कुछ राजनीतिक दलों का भी हाथ हो सकता है. ये सब चीजें लोकतंत्र के लिए बहुत ही खतरनाक हैं. इसकी बहुत गहनता से जांच होनी चाहिए और इसका पर्दाफाश होना चाहिए. इसके साथ ही चंद्रशेखर ने कहा कि मेरा ये भी मानना है कि OpenAI को इस मामले का खुलासा पहले ही करना चाहिए था, न कि इतनी देर से जब चुनाव लगभग खत्म हो रहे हों.