Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • समुद्र किनारे बैठी हुई थी लड़की, तभी हुआ ऐसा कुछ, देखकर उड़ गए लोगों के होश, देखें वीडियो यहां….

समुद्र किनारे बैठी हुई थी लड़की, तभी हुआ ऐसा कुछ, देखकर उड़ गए लोगों के होश, देखें वीडियो यहां….

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आपने बहुत तरह के वीडियो आपने देखा ही होगा. लेकिन आज जो आप वीडियो देखेंगे, तो आपके होश उड़ जाएंगे. वीडियो में आपके सकते है कि सी लायन जो लड़की पर अचानक से हमला कर देता है. अब आप सोच रहे होंगे कि सी लायन क्या होता है. तो बता […]

girl was sitting on the sea shore then something happened video viral
inkhbar News
  • Last Updated: June 1, 2024 22:26:26 IST

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आपने बहुत तरह के वीडियो आपने देखा ही होगा. लेकिन आज जो आप वीडियो देखेंगे, तो आपके होश उड़ जाएंगे. वीडियो में आपके सकते है कि सी लायन जो लड़की पर अचानक से हमला कर देता है. अब आप सोच रहे होंगे कि सी लायन क्या होता है. तो बता दें कि सी लायन समुद्री शेर को कहा जाता है. उसका आकार जो होता है, वो काफी विशाल होता है, जो बाकी जीवो से अलग बनाता है.

 

हमला कर देता है

 

वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि सी लायन किस तरह से एक लड़की पर हमला कर देता है. लड़की जिस कदर समुद्र के किनारे बैठी हुई है, ऐसा लग रहा है कि वो वोट के इंतजार में है. वहीं वो रेलिंग पर बैठकर किसका इंतजार कर रही थी, तभी समुद्री लायन उस पर हमला कर देता है. उसका जो विशालकाय रुप है, वो उसे दैत्य की तरह बनाता है.

 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Travel (@trav.elexplorenature)

 

पानी में ले जाता है

 

जब आप पहली नज़र में देखेगें, तो मालूम होगा कि किसी दैत्य ने उसपर हमला कर दिया हो. वहीं वो लड़की को खींचकर पानी में ले जाता है. लेकिन लड़की दादा कि नजर पड़ते ही वो लड़की को बचा लेते है. इस वीडियो को trav.elexplorenature नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को देखने के बाद हजारों व्यूज और लाइक आ चुके हैं. वहीं लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं.

 

 

ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में हुआ कुछ ऐसा, जिसे देखने के बाद हो आप जाएंगे शर्मसार, वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें: टीचर ने जब डांटा, तो बच्चे ने ऐसी बात कही, सुनकर दंग रह जाएंगे, वीडियो वायरल