Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • शराब माफिया को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर पत्थरबाजी, कई थानों की पुलिस पहुंची

शराब माफिया को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर पत्थरबाजी, कई थानों की पुलिस पहुंची

नई दिल्ली। Bihar News: बिहार के गोपालगंज के थावे थाने के विदेशी टोला में शनिवार की रात शराब माफिया को अरेस्ट करने गई थावे पुलिस टीम पर पथराव हुआ। पथराव में डायल-112 का चालक घायल हो गया। वहीं पुलिस की जिप्सी तथा डायल-112 वाहन का शीशा भी क्षतिग्रस्त हो गया। पथराव के दौरान शराब माफिया […]

Bihar News
inkhbar News
  • Last Updated: June 3, 2024 10:35:24 IST

नई दिल्ली। Bihar News: बिहार के गोपालगंज के थावे थाने के विदेशी टोला में शनिवार की रात शराब माफिया को अरेस्ट करने गई थावे पुलिस टीम पर पथराव हुआ। पथराव में डायल-112 का चालक घायल हो गया। वहीं पुलिस की जिप्सी तथा डायल-112 वाहन का शीशा भी क्षतिग्रस्त हो गया। पथराव के दौरान शराब माफिया सुरेंद्र यादव मौके से फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं सहित सात लोगों को उठाया है और सभी को थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है।

पुलिस टीम पर हमला

ऐसा बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली कि थावे-अरना मुख्य सड़क पर रेलवे ओवरब्रिज के नीचे विदेशी टोला गांव में शराब तस्कर द्वारा शराब बेची जा रही है। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष धीरज कुमार अपने पुलिस जवानों के साथ पहुंचे, तो पुलिस का वाहन देख कर शराब माफिया घर में घुस गया। शराब माफिया को पकड़ने का प्रयास करने पर पुलिस टीम पर महिलाओं और पुरुषों ने पत्थर से हमला कर दिया।

ड्राइवर जख्मी

इस दौरान थावे थानाध्यक्ष से हाथापाई तथा झड़प भी हो गयी। इस घटना को लेकर थानाध्यक्ष ने डायल-112 पुलिस को बुलाया। पुलिस टीम के पहुंचते ही शराब माफिया के परिवार के लोगों ने चारों ओर से घेरकर गाली-गलौज करते हुए पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस हमले में डायल-112 के चालक शंभूनाथ सिंह जख्मी हो गये।

यह भी पढ़ें-

मनगणना नहीं मतगणना से आएगा रिजल्ट…अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसा तंज