Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान खान के फार्म हाउस से पकड़ी गई 24 साल की लड़की, एक्टर से करना चाहती थी शादी

सलमान खान के फार्म हाउस से पकड़ी गई 24 साल की लड़की, एक्टर से करना चाहती थी शादी

नई दिल्ली: एक्टर सलमान खान के पनवेल स्थित फार्म हाउस पुलिस पहुंची। एक्टर से शादी करने को लेकर लड़की ने जमकर हंगामा किया. इस बीच एक 24 साल की लड़की को अरेस्ट किया गया। मुंबई में सलमान खान का शानदार फार्म हाउस है. एक्टर के हर एक फैंस की अलग ही दीवानगी है.सलमान खान कि […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 3, 2024 12:37:51 IST

नई दिल्ली: एक्टर सलमान खान के पनवेल स्थित फार्म हाउस पुलिस पहुंची। एक्टर से शादी करने को लेकर लड़की ने जमकर हंगामा किया. इस बीच एक 24 साल की लड़की को अरेस्ट किया गया।

मुंबई में सलमान खान का शानदार फार्म हाउस है. एक्टर के हर एक फैंस की अलग ही दीवानगी है.सलमान खान कि फीमेल फैंस उन पर जान छिड़कती हैं.

लड़की ने शादी को लेकर किया हंगामा

आप सभी जानते है कि सलाम खान कितने मशहूर एक्टर हैं. और अब एक फीमेल फैन तो उनसे शादी भी करना चाहती है. वो जिद लगाए फार्म हाउस के बाहर बैठी थी. उनके फार्म हाउस पर उस लड़की ने जमकर हंगामा किया है. हालांकि, स्थानीय लोगों के शिकायत के बाद पुलिस वहां मौके पर पहुंची. और पुलिस ने उस लड़की को गिरफ्तार कर लिया.

दिल्ली से मुंबई अकेले आई लड़की

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार गिरफ्तार की गई लड़की की उम्र 24 साल है. लड़की की हालत काफी गंभीर बताई गई थी. पुलिस उस लड़की को गिरफ्तार करने के बाद काउंसिलिंग के लिए सोशल एंड इवेंजेलिकल एसोसिएशन फॉर लव नाम के एक NGO के पास लेकर गई थी. क्योंकि लड़की दिल्ली से अकेले सफर करके नवी मुंबई पहुंची थी. फिर पनवेल के फार्म हाउस गई. NGO के संस्थापक ने कहा कि लड़की को पुलिस 22 मई को हमारे संस्था में लाई थी. उसकी हालत काफी गंभीर पाई गई थी, क्योंकि लड़की ने हमारी बात मानने से इनकार कर दिया और लगातार कहती रही कि वह सलमान खान से ब्याह रचाना चाहती है.

लड़की ने NGO से कही यह राज

NGO को लड़की ने कहा कि, ”मैं बचपन से सलमान की फिल्में देखती आ रही हूं और उस वक्त से सोचती थी कि मैं उनसे शादी कर सकती हूं. अब, पनवेल आने और यह सब करने के बाद, मुझे महसूस हुआ कि मैं गलत थी. वह सलमान खान अपनी जिंदगी जी रहे हैं और वह वैसे बिलकुल नहीं हैं जैसे वह फिल्मों में करते हैं.” लड़की का मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं था. उस लड़की को कलंबोली के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. और यह सूचना उसकी मां को भी दे दी गई थी. आठ दिन तक जांच और थेरेपी के बाद अब लड़की अपने घर दिल्ली वापस जा चुकी है.

also read…..

Urvashi Rautela: एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने ट्रोलिंग से बचने के लिए निकाला कमाल का जुगाड़, आप भी जानकर हो जाएंग हैरान