Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भाजपा का डेलिगेशन पहुंचा चुनाव आयोग, जताई सपा द्वारा माहौल खराब करने की आशंका

भाजपा का डेलिगेशन पहुंचा चुनाव आयोग, जताई सपा द्वारा माहौल खराब करने की आशंका

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के उच्चस्तरीय प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार शाम को मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश से जनपथ स्थित उनके कार्यालय में भेंट कर ज्ञापन सौंपा. वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के नेतृत्व में मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, प्रदेश […]

BJP delegation
inkhbar News
  • Last Updated: June 3, 2024 20:32:32 IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के उच्चस्तरीय प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार शाम को मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश से जनपथ स्थित उनके कार्यालय में भेंट कर ज्ञापन सौंपा. वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के नेतृत्व में मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व प्रदेश चुनाव समिति के प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह, सहसंयोजक जेपीएस राठौर, अखिलेश अवस्थी एडवोकेट सम्मिलित हुए.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

वहीं भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए आशंका व्यक्त की कि समाजवादी पार्टी द्वारा 4 जून 2024 को मतगणना के दौरान दंगा व हिंसा कराने की साजिश की सूचनाएं मिली है. सपा प्रमुख की प्रेस कांफ्रेंस में कही गई बातों से सपा कार्यकर्ता उत्तेजित होकर अराजकता फैलाने की तैयारी कर रहे है.

Inkhabar

प्रतिनिधि मंडल ने आयोग से उपरोक्त बातों को संज्ञान में लेकर मतगणना के दौरान अराजकता व दंगा करने के उद्देश्य से जमावड़ा करने वाले विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं को रोकने व मतगणना को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु सख्त निर्देश देने का अनुरोध किया.

यह भी पढ़ें –


Noida Traffic Advisory: मंगलवार को नोएडा में बदल जाएगी ट्रैफिक व्यवस्था, घर से निकलने से पहले पढ़ लें एडवाइजरी

Tags