Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • भाभी के साथ देवर ने बनाए शारीरिक संबंध, शादी का भी दिया झांसा, जाने यहां पूरा मामला…

भाभी के साथ देवर ने बनाए शारीरिक संबंध, शादी का भी दिया झांसा, जाने यहां पूरा मामला…

लखनऊ: निकाह शब्द बेहद पाक शब्द है, लेकिन इस पाक शब्द को कुछ बदमाशों ने नापाक कर के रख दिया है. जी हां… मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं, क्योंकि इसी तरह का मामला फिरोजाबाद के रसूलपुर क्षेत्र से सामने आया है. जहां  निकाह का झांसा देकर देवर भाभी की आबरू से खेलता रहा. कई […]

Brother-in-law had physical relations with sister-in-law, also promised marriage
inkhbar News
  • Last Updated: June 3, 2024 21:09:27 IST

लखनऊ: निकाह शब्द बेहद पाक शब्द है, लेकिन इस पाक शब्द को कुछ बदमाशों ने नापाक कर के रख दिया है. जी हां… मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं, क्योंकि इसी तरह का मामला फिरोजाबाद के रसूलपुर क्षेत्र से सामने आया है. जहां  निकाह का झांसा देकर देवर भाभी की आबरू से खेलता रहा. कई बार उसने शारीरिक संबंध भी बनाए.

इसके बाद उसे दो बच्चे भी हो गए. पीड़ित दूारा जब निकाह का दबाव बनाया, तो उसने निकाह नहीं कि, बल्कि उसने दुसरा निकाह कर लिया, फिर परिवार के साथ मिलकर पीड़िता को पीटकर घर से निकाल दिया. वहीं पीड़िता के शिकायत करने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया.

 

पति अलग रहता था

 

थाना इलाके की निवासी महिला ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका जो निकाह हुआ था, वो 11 मार्च 2020 को नैनी ग्लास पैलेस के पीछे रहने वाले परिवार में हुआ था. शादी करने के बाद से ही पति अलग रह रहा था. वहीं देवर ने मौका का फायदा उठाया और निकाह का झांसा दिया. 12 नवंबर 2021 में एक बेटी और 2023 में दूसरी बेटी हुई.

 

devar bhabhi pic

devar bhabhi pic

 

देवर ने दिया धोखा

 

पीड़िता का कहना है कि जब उसने देवर जावेद पर शादी करने के लिए कहा, तो वह नहीं माना, वहीं देवर ने दूसरी महिला के साथ शादी कर ली. साथ ही साथ उसे बाहर निकालने के लिए उसने परिवार वालों का साथ भी दिया. बता दें कि पीड़िता ने किराए के मकान में रहकर अपनी जिंदगी गुजार ने लगी. वहीं थाना प्रभारी प्रमोद पंवार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच की कार्रवाई जल्द की जाएगी.

 

ये भी पढ़ें: भैंस के साथ शख्स ने किया ऐसा काम, देखकर हो जाएंगे आप हैरान, देखें वीडियो यहां…

 

Tags

inkhabar