Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • छिपकली निकली छोले भटूरे में, फिर जो महिला के साथ हुआ शायद आप देख न पाय, वीडियो वायरल

छिपकली निकली छोले भटूरे में, फिर जो महिला के साथ हुआ शायद आप देख न पाय, वीडियो वायरल

नई दिल्ली: इंटरनेट पर सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो खाने के शौकीनों को काफी परेशान कर सकता है. दरअसल मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि अभी जो वीडियो आप देखेंगे, तो आपके रोंगटे खड़े हो जाएँगे. तो चलिए शुरुआत करते है. वीडियो में आप देख सकते है कि एक […]

Lizard found in Chole Bhature you might not be able to see video goes viral
inkhbar News
  • Last Updated: June 4, 2024 19:37:41 IST

नई दिल्ली: इंटरनेट पर सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो खाने के शौकीनों को काफी परेशान कर सकता है. दरअसल मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि अभी जो वीडियो आप देखेंगे, तो आपके रोंगटे खड़े हो जाएँगे. तो चलिए शुरुआत करते है.

वीडियो में आप देख सकते है कि एक महिला छोले भटूरे को पैक कराकर घर ले जाती है. लेकिन खाने के लिए वो जैसे ही पैकिंग खोलती है, तब मानो कि उसके पैर के नीचे से जमीन ही खिसक गई हो. दरअसल उसके अंदर मरी हुई छिपकली निकलती है.

 

महिला शोर मचाती है

 

ये सब देखने के बाद वो, दुकानदार के पास जाती है और उसकी जमकर क्लास लगाती है. वहीं वो वहां पर खूब शोर मचाती है और पुलिस को बुलाने की धमकी भी देती है. ये सब को देखते हुए दुकानदार अपनी गलती का माफी भी मांगता है. लेकिन महिला मांफ नहीं करती है. वो शख्स से ये भी सवाल पुंछती है कि वो किन-किन जगहों पर छोले-भटूरे बेचता है. वहीं शख्स दिल्ली के कई इलाके का नाम बताता है.

 

 

लोगों ने किया कमेंट

 

बता दें कि इस वीडियो को @Arhantt_pvt नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो को देखने के बाद लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. कई यूजर आरोपी दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें: भाभी के साथ देवर ने बनाए शारीरिक संबंध, शादी का भी दिया झांसा, जाने यहां पूरा मामला…