Inkhabar
  • होम
  • general knowledge
  • चुनाव में जीत के बाद एक संसद सदस्य की कितनी होती है सैलरी और क्या-क्या सुविधाएं मिलती है ?

चुनाव में जीत के बाद एक संसद सदस्य की कितनी होती है सैलरी और क्या-क्या सुविधाएं मिलती है ?

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम लगभग आ गए है लेकिन सवाल ये है कि जो सांसद सदस्य जीतने के बाद लोकसभा पहुंच रहे हैं. सदस्य की एक महीने की सैलरी कितनी है ? बता दें की साल 2024 के लोकसभा चुनाव के परिणाम लगभग घोषित हो चुके हैं. और वही चुनाव आयोग ने […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 5, 2024 11:54:02 IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम लगभग आ गए है लेकिन सवाल ये है कि जो सांसद सदस्य जीतने के बाद लोकसभा पहुंच रहे हैं. सदस्य की एक महीने की सैलरी कितनी है ?

बता दें की साल 2024 के लोकसभा चुनाव के परिणाम लगभग घोषित हो चुके हैं. और वही चुनाव आयोग ने 542 सीटों में अधिकांश सीटों के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. लेकिन अब सवाल ये है कि देश के 542 संसदीय क्षेत्रों से जो सांसद जीतकर लोकसभा जा रहे हैं, उन्हें क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं. आगे हम आपको बताएंगे कि एक सांसदों को कितनी सैलरी,भत्ता, सुविधाएं और सुरक्षा मिलती है.

सांसदों को कितनी वेतन मिलती ?

सांसदों को सैलरी के साथ बहुत तरह कि सुविधाएं भी मिलती हैं. बता दें कि संसद सदस्य पेंशन,भत्ता और सुविधाएं अधिनियम 1954 के तहत एक सांसद को सैलरी और कई सुविधाएं दी जाती हैं. जानकारी के अनुसार सांसद को एक महीने में 1 लाख रुपये वेतन मिलता है. और इसके अलावा 1 अप्रैल 2023 से एक नया नियम लागू किया गया था, जिसके अनुसार सांसदों की सैलरी और भत्ते में हर पांच साल के बाद बढ़ोतरी की जाएगी. और एक सांसद को किसी समिति की बैठक में उपस्थित होने या संसद सदस्य से जुड़े कोई भी कार्य से यात्रा करने पर अलग भत्ता दिया जाता है. वहीं सासंद जब सड़क मार्ग यात्रा करते हैं, तो उन्हें 16 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से अलग भत्ता मिलता है.

जानें क्या है घर के लिए भत्ता ?

एक सांसद को एक पास दिया जाता है, जिसकी मदद से वह किसी भी वक़्त रेलवे से फ्री में यात्रा कर सकता है. ये पास किसी भी ट्रेन की फर्स्ट क्लास एसी या एग्जिक्यूटिव क्लास में मान्य होता है. इसके अलावा हर एक सांसद सदस्य को मेडिकल सुविधाएं भी दी जाती है. सांसद किसी भी सरकारी या रेफर कराने के बाद किसी प्राइवेट अस्पताल में अगर इलाज, ऑपरेशन कराता है, तो उस इलाज का पूरा खर्च सरकार करती है. इसके अलावा सांसद को सरकारी खर्च पर सुरक्षाकर्मी और केयर-टेकर भी मिलते हैं. और उन्हें राजधानी दिल्ली में मुफ्त आवास और मुफ्त बिजली,पानी भी दी जाती है. साथ ही सांसद सदस्य को 3 मोबाइल,इंटरनेट डाटा, फ़ोन और 1,50,000 मुफ्त कॉल की सुविधा दी जाती है.

Also read….

NDA या INDIA कौन बनाएगा सरकार? नीतीश-नायडू बने किंगमेकर

Election 2024: INDIA गठबंधन के इन 10 चेहरों ने रोका मोदी का रथ