Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • भागलपुर से पिता की हार से Neha Sharma को लगा सदमा, बोलीं- हमारे लिए ये लड़ाई…

भागलपुर से पिता की हार से Neha Sharma को लगा सदमा, बोलीं- हमारे लिए ये लड़ाई…

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आ गए हैं। बीजेपी इस बार बहुमत से चूक गई है हालांकि एनडीए 272 के आंकड़ा को पार करने में सफल रहा। इस बार के चुनाव में NDA को 292, INDIA गठबंधन को 234 सीटें मिली है। इस बार के चुनाव में कई कलाकारों को भी मौका […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 5, 2024 12:09:49 IST

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आ गए हैं। बीजेपी इस बार बहुमत से चूक गई है हालांकि एनडीए 272 के आंकड़ा को पार करने में सफल रहा। इस बार के चुनाव में NDA को 292, INDIA गठबंधन को 234 सीटें मिली है। इस बार के चुनाव में कई कलाकारों को भी मौका दिया गया था। वहीं बिहार के भागलपुर सीट से बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा के पिता अजीत शर्मा कांग्रेस प्रत्याशी थे। उन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है।

हमारे लिए ये लड़ाई…

भागलपुर सीट से पिता की हार के बाद एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि वह और उनका परिवार जिंदगी के अगले चैप्टर के लिए तैयार है। यह हमारे लिए कठिन दिन था लेकिन हम अच्छे से लड़े। मैं उन लोगों की आभारी हूं, जिन्होंने मेरे पिता पर यकीन किया और उनके पक्ष में वोट डाला। सभी याद रखें कि हमारी जीत कभी न हारने में नहीं बल्कि आगे बढ़ते रहने में हैं। बता दें कि नेहा शर्मा खुद अपने पिता के प्रचार के लिए भागलपुर पहुंची हुई थीं। अजीत शर्मा को जदयू प्रत्याशी ने हराया है।

Inkhabar

बिहार की 40 सीटों के नतीजें-

जदयू -12
भाजपा- 12
लोजपा( r)-5
राजद-4
कांग्रेस-3
माले-2
हम-1
निर्दलीय-1

 

Election Memes: लोकसभा चुनाव पर मीम्स..देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे