Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • नरेंद्र मोदी आखिर क्यों आशीर्वाद लेने लालकृष्ण आडवाणी के घर पहुंचे, क्या रही होगी वजह? जाने यहां…

नरेंद्र मोदी आखिर क्यों आशीर्वाद लेने लालकृष्ण आडवाणी के घर पहुंचे, क्या रही होगी वजह? जाने यहां…

नई दिल्ली: राष्ट्रीय गठबंधन ने सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी के दिन के एक फैसला लिया, जिसमें उन्होंने नरेंद्र मोदी को संसदीय दल चुन लिया है. वहीं जब बैठक समाप्त हो गई, तो  नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में भारत रत्न और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के आवास पर गए, फिर उनसे मुलाकात की. इस […]

Modi met Advani
inkhbar News
  • Last Updated: June 7, 2024 16:31:54 IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय गठबंधन ने सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी के दिन के एक फैसला लिया, जिसमें उन्होंने नरेंद्र मोदी को संसदीय दल चुन लिया है. वहीं जब बैठक समाप्त हो गई, तो  नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में भारत रत्न और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के आवास पर गए, फिर उनसे मुलाकात की. इस दौरान नरेंद्र मोदी ने  लालकृष्ण आडवाणी से आशीर्वाद भी लिया.

 

राष्ट्रपति भवन जाएंगे

 

इसके बाद टीडीपी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू और जेडीयू के प्रमुख नीतीश कुमार जैसे गठबंधन के साथी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलगें. वहीं उन्हें जिन्होंने समर्थन दिया था, वो उन सांसदों की सूची सौंपगे. बता दें कि एनडीए नेता सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद, उन्हें राष्ट्रपति भवन से निकलते हुए देखा गया. हालांकि नरेंद्र मोदी शाम 4.30 बजे के बाद राष्ट्रपति भवन जाएंगे. वहीं एनडीए संसदीय दल की बैठक में सभी नव-निवार्चित सांसद शामिल हुए.

 

 

वन लाईफ वन मिशन है

 

इस दौरान एनडीए संसदीय दल के नेता चुनने के बाद नरेंद्र मोदी ने कहा कि, मैं विश्वास दिलाता हुं आप लोगों कि, मैं आपकी आशाओं और इच्छाओं को पूरा करने में किसी भी तरह का कसर नहीं छोड़ूंगा. मेरा जो यह जन्म हुआ है, वो वन लाईफ वन मिशन है और वो जो है मेरी भारत माता. ये जो मिशन है, वो 140 करोड़ जनता के सपनों को पूरा करने के लिए खप जाना हैं.

 

 

ये भी पढ़ें: बेटी के कमरे से आ रही थी अजीब तरह की आवाज… अंदर जाकर मां देखी, तो उड़ गए होश…