Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘मस्तीजादे’ में तुषार से बोलेंगी सनी, ‘बेबी डॉल मैं सोने दी’

‘मस्तीजादे’ में तुषार से बोलेंगी सनी, ‘बेबी डॉल मैं सोने दी’

बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस सनी लियोनी पर फिल्माया गया सुपरहिट सॉन्ग 'बेबी डॉल' अब फिर नए अंदाज में दिखाया जाएगा. 'रागिनी एमएमएस 2' का ये गाना काफी पसंद किया गया था और अब 'मस्तीजादे' में यह नए अंदाज में दिखेगा.

sunny leone, song, baby doll
inkhbar News
  • Last Updated: November 28, 2015 10:50:22 IST
मुंबई. बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस सनी लियोनी पर फिल्माया गया सुपरहिट सॉन्ग ‘बेबी डॉल’ अब फिर नए अंदाज में दिखाया जाएगा. ‘रागिनी एमएमएस 2’ का ये गाना काफी पसंद किया गया था और अब ‘मस्तीजादे’ में यह नए अंदाज में दिखेगा.
 
‘मस्तीजादे’ के निर्माता मिलाप जावेरी ने गाने के राइट्स टी सीरीज से खरीद लिए हैं. ‘मस्तीजादे’ में ये गाना तुषार कपूर और सनी लियोन पर फिल्माया जाएगा. इस गाने के बोल भी बदले जाएंगे. ‘मस्तीजादे’ एक एडल्ट कॉमेडी है जो 4 दिसंबर को रिलीज होगी.

Tags