Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • गर्मी से राहत पाने के लिए शख्स ने वाटर स्प्रे फैन को बना दिया एसी, देखें वीडियो में…

गर्मी से राहत पाने के लिए शख्स ने वाटर स्प्रे फैन को बना दिया एसी, देखें वीडियो में…

नई दिल्ली: हमारे देश में हर समस्या का कोई न कोई समाधान जरुर होता है. वैसे तो, विज्ञान और आधुनिकता के इस दौर में लगभग हर समस्या का समाधान है. लेकिन कुछ ऐसे भी लोग है, जो अगर इन सुविधा तक नहीं पहुंच पाते है, तो वो किसी न किसी तरह का देसी जुगाड़ कर […]

To get relief from the heat, a person converted a water spray fan into an AC
inkhbar News
  • Last Updated: June 8, 2024 18:51:17 IST

नई दिल्ली: हमारे देश में हर समस्या का कोई न कोई समाधान जरुर होता है. वैसे तो, विज्ञान और आधुनिकता के इस दौर में लगभग हर समस्या का समाधान है. लेकिन कुछ ऐसे भी लोग है, जो अगर इन सुविधा तक नहीं पहुंच पाते है, तो वो किसी न किसी तरह का देसी जुगाड़ कर लेते है. खासकर तब जब भीषण गर्मी पड़ रही हो. वहीं इस समय एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने गर्मी से बचने के लिए वाटर स्प्रे फैन को एसी की तरह फिट कर दिया. हालांकि यह जुगाड़ काफी लोगों को पसंद भी कर रहे है.

 

लोगों ने किया कमेंट

 

बता दें कि इस वीडियो को @balaji_sound_system_77 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे लोग स्करोल कर के बार-बार देख रहे है. वहीं लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी देना शुरु कर दिए है. एक यूजर ने लिखा है कि ड्राइवर के लिए ये फैन सच में बहुत अच्छा है. दूसरे ने लिखा है कि ये वाकई सच में अच्छे से चलता है और काम के लायक है या नहीं.

 

 

 

टेबल फैन जैसा है

 

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है कि एक शख्स ने गर्मी से राहत पाने के लिए सॉलिड जुगाड़ किया है. उसने देसी जुगाड़ लगाकर वाटर स्प्रे फैन को एसी की तरह अपने कार में लगा दिया, जो दिखने में बिल्कुल आम टेबल फैन जैसा है, लेकिन इस की ये खासियत है कि इसमें पानी भी डाला जा सकता है और ज्यादा गर्मी होने पर, पानी की बौछार के साथ ठंडे हवा का आनंद लिया जा सकता है.

 

 

ये भी पढ़ें: दूल्हे ने बीच सड़क पर किया ऐसा कुछ, देखकर चौंक जाएंगे आप, देखें वीडियो यहां…