Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • प्रेमिका के साथ कमरे में था DSP, सरकारी आवास पर हो रही थी अय्याशी….

प्रेमिका के साथ कमरे में था DSP, सरकारी आवास पर हो रही थी अय्याशी….

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बस्ती से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां डीएसपी ने ही इश्क लड़ाई. इतना ही नहीं, इनके प्यार की चर्चा यूपी से लेकर राजस्थान तक हो रही है. डीएसपी शादीशुदा था, उसके बाद भी उसने डॉक्टर प्रेमिका को अपने घर पर बुलाया, फिर दोनों के बीच रामलीला […]

girlfriend wrong things DSP was doing viral news
inkhbar News
  • Last Updated: June 9, 2024 18:12:19 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बस्ती से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां डीएसपी ने ही इश्क लड़ाई. इतना ही नहीं, इनके प्यार की चर्चा यूपी से लेकर राजस्थान तक हो रही है. डीएसपी शादीशुदा था, उसके बाद भी उसने डॉक्टर प्रेमिका को अपने घर पर बुलाया, फिर दोनों के बीच रामलीला चल रही थी, तभी डीएसपी की पत्नी वहां पर अपनी बेटी को लेकर पहुंच जाती है. उसके बाद डीएसपी पत्नी हंगामा करती है, जिसकी खबर वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंच जाती है.

 

पिटाई शुरु कर देती है

 

जब पत्नी अपने पति को गैर मरहम के साथ देखती है, तो भड़क जाती है और उसकी पिटाई शुरु कर देती है. वहीं कहानी में मजा तब आया, जब पत्नी के साथ मिलकर डीएसपी ने अपनी महिला मित्र की पिटाई कर दी. इतना ही नहीं उसने दो महिला कांस्टेबल को बुलाकर अरेस्ट भी करवा दिया. जब प्रेमिका बस्ती से छुट जाती है, तो उसने डीएसपी विनय चौहान के खिलाफ जयपुर के थाने मुकदमा दर्ज करवा देती है.

मुकदमा दर्ज होने के बाद जयपुर पुलिस ने जांच करने के लिए, मुकदमा को बस्ती ट्रांसफर कर दिया, लेकिन एसपी ने इस मुकदमा को सिर्दाथ नगर जनपद में भेज दिया, ताकि जांच को प्रभावित  नहीं किया जा सके. वहीं डीएसपी को उसके पद से हटा दिया गया है.

 

रिपोर्ट लाने को कहा गया

 

बता दें कि डॉक्टर महिला ने सीओ और उसकी पत्नी के खिलाफ, लखनऊ तक के उच्च अधिकारियों को पत्र तक भेजा था. वहीं जब पुलिस को मालुम हुआ, तो उसने पुलिस महानिरिक्षक ने मामले का संज्ञान लिया और रिपोर्ट लाने को कहा. वहीं मामले की जांच करने के लिए पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह को दी गई है. हालांकि मामला हाईप्रोफाइल होने की वजह से,  इस की मॉनिटरिंग डीजीपी स्तर से की जा रही है.

 

 

ये भी पढ़ें: प्रिंसिपल ने किया रेप… अश्लील Video हुआ वायरल, छात्रा ने खुदकुशी करने की कोशिश…