Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • मरकर ज़िंदा हुई जूली का दावा: 3 दिन स्वर्ग में बिताए, भविष्य को लेकर देवदूतों का संदेश….

मरकर ज़िंदा हुई जूली का दावा: 3 दिन स्वर्ग में बिताए, भविष्य को लेकर देवदूतों का संदेश….

नई दिल्ली: कहते हैं कि मृत्यु जीवन का अंतिम सत्य है और जो इस दुनिया को अलविदा कहता है, वह लौटकर नहीं आता। लेकिन एक महिला ने ऐसा दावा किया है जिसने सबको हैरान कर दिया है। इस महिला का कहना है कि वह मौत के मुंह से वापस लौट आई है और उसने तीन […]

Julie come back to life after death Spent 3 days in heaven
inkhbar News
  • Last Updated: June 13, 2024 16:19:14 IST

नई दिल्ली: कहते हैं कि मृत्यु जीवन का अंतिम सत्य है और जो इस दुनिया को अलविदा कहता है, वह लौटकर नहीं आता। लेकिन एक महिला ने ऐसा दावा किया है जिसने सबको हैरान कर दिया है। इस महिला का कहना है कि वह मौत के मुंह से वापस लौट आई है और उसने तीन दिन स्वर्ग में बिताए है। महिला ने ये भी दावा किया है की ‘देवलोक’ के दूतों ने उनसे मानव जाति के भविष्य को लेकर चौंकाने वाली बात भी कही है.

जूली पूल का अनोखा अनुभव

जूली पूल नाम की इस महिला का दावा है कि वह एक आध्यात्मिक गुरु हैं। छोटी उम्र में ही उन्हें शारीरिक, मानसिक और यौन शोषण का सामना करना पड़ा, जिससे वह टूट गईं, लेकिन आध्यात्मिकता के करीब आ गईं।

स्वर्ग में बिताए तीन दिन

एक रिपोर्ट के अनुसार, जूली ने आत्महत्या के प्रयास के बाद मौत का सामना किया। उन्होंने बताया कि 20 की उम्र में आत्महत्या के इरादे से दवा का ओवरडोज ले लिया था, जिसके बाद वह ‘मर गईं’ और स्वर्ग पहुंच गईं।

देवदूतों से मिला संदेश

पूल का दावा है कि स्वर्ग में उन्हें मानव जाति के भविष्य के दर्शन हुए। देवदूतों ने उनसे कहा कि उनका धरती पर रहने का समय अभी खत्म नहीं हुआ है। देवदूतों ने बताया कि 2012 से 2032 के बीच मानव जाति के लिए ‘स्वर्ण युग’ की शुरुआत होगी, जिसमें सभी क्षेत्रों में समानता आएगी और झूठ, नकलीपन, असत्य और भ्रष्टाचार समाप्त हो जाएंगे।

 

 

 

 

ये भी पढ़ें: 23 साल की लड़की का अजीबोगरीब प्यार, 80 साल के बुजुर्ग से शादी करने के लिए परिवार से तोड़ा रिश्ता