Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Video: मंच पर भीड़ के सामने मूर्ति बन गए बाइडेन, ओबामा हाथ पकड़कर अपने साथ ले गए

Video: मंच पर भीड़ के सामने मूर्ति बन गए बाइडेन, ओबामा हाथ पकड़कर अपने साथ ले गए

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अक्सर सार्वजनिक मंच पर अजीबो गरीब हरकत करते हुए देखे जाते हैं. इस बीच बाइडेन एक बार फिर स्टेज पर फ्रीज हो गए. पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उन्हें (बाइडेन को) संभाला और स्टेज से दूर ले गए. ओबामा का राष्ट्रपति बाइडेन को संभालने का वीडियो काफी वायरल हो […]

(मंच पर अटके जो बाइडेन)
inkhbar News
  • Last Updated: June 18, 2024 17:37:04 IST

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अक्सर सार्वजनिक मंच पर अजीबो गरीब हरकत करते हुए देखे जाते हैं. इस बीच बाइडेन एक बार फिर स्टेज पर फ्रीज हो गए. पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उन्हें (बाइडेन को) संभाला और स्टेज से दूर ले गए. ओबामा का राष्ट्रपति बाइडेन को संभालने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसके साथ ही बाइडन के स्वास्थ्य को लेकर अमेरिका में फिर से सवाल उठने लगे हैं.

वायरल वीडियो में क्या है?

बता दें कि जो बाइडेन शनिवार को पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ लॉस एंजिल्स के पीकॉक थिएटर में थे. दोनों नेता यहां पर डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए फंड रेज कर रहे थे. इस दौरान कार्यक्रम के अंत में थिएटर में मौजूद भीड़ ने खड़े होकर दोनों के लिए तालियां बजाईं. इस बीच बाइडेन किसी मूर्ति के जैसे वहां पर खड़े रहे और भीड़ को देखते रहे. तभी पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने धीरे से बाइडेन का हाथ पकड़ा और उन्हें अपने साथ ले जाने लगे. ओबामा ने जब बाइडेन का हाथ पकड़ा तो ऐसे लगा जैसे बाइडेन नींद से जागे हों.

क्या बीमार हैं जो बाइडेन?

गौरतलब है कि जो बाइडेन की हरकतें देखने के बाद लोग सवाल उठाने लगते हैं कि क्या वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं भी या नहीं? इसके साथ यह भी सवाल उठता है कि क्या उन्हें दोबारा राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ना चाहिए? बता दें कि पहले भी जो बाइडेन के ऐसे वीडियो सामने आते रहे हैं, जिसे देखकर ऐसा लगता है कि वे चीजें भूल जाते हैं.

यह भी पढ़ें-

रूस में मौजूद अमेरिकी संपत्तियां जब्त होंगी, बाइडेन के बैन से हुए नुकसान की भरपाई करेंगे पुतिन