Inkhabar
  • होम
  • life style
  • अगर जेब में पैस कम है और कहीं घूमने का मन है तो बिना सोचे समझे जाएं रानीखेत

अगर जेब में पैस कम है और कहीं घूमने का मन है तो बिना सोचे समझे जाएं रानीखेत

Tourist Place Ranikhet: रानी खेत उत्तराखंड का बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है. इस भीषण गर्मी में हर कोई ऐसी जगह जाना चाहता है जहां तापमान कम हो और गर्मी का असर कम हो. ऐसे में यहां आप प्रकृति के बीच कुछ सुकून के पल बिता सकते हैं. रानी खेत ऐसी जगह है जो पहाड़ो […]

(Ranikhet)
inkhbar News
  • Last Updated: June 18, 2024 21:33:59 IST

Tourist Place Ranikhet: रानी खेत उत्तराखंड का बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है. इस भीषण गर्मी में हर कोई ऐसी जगह जाना चाहता है जहां तापमान कम हो और गर्मी का असर कम हो. ऐसे में यहां आप प्रकृति के बीच कुछ सुकून के पल बिता सकते हैं. रानी खेत ऐसी जगह है जो पहाड़ो के बीच में बसा है. इसके चारों तरफ हरियाली ही हरियाली है. पूरे साल यहां पर मौसम सुहाना रहता है. इसके अलावा बर्फ से ढके हिमालय के दृश्यों का भी आप आनंद ले सकते हैं.

दिल्ली से रानी खेत कैसे जाएं?

दिल्ली से रानीखेत की दूरी करीब 372 किलोमीटर है. यहां आप बाय रोड बस या कैब से जा सकते हैं. इसके अलावा आप ट्रेन से भी जा सकते हैं, जो थोड़ा सस्ता और आसान पड़ेगा. इसके लिए रानीखेत के नजदीक काठगोदाम रेलवे स्टेशन है. ये रेलवे स्टेशन हिल स्टेशन से सिर्फ 75 किलोमीटर दूर है और इसके अलावा रामनगर रेलवे स्टेशन भी रानीखेत के पास है, जो करीब 97 किलोमीटर दूर है. ट्रेन से अगर आप रानीखेत जाते हैं तो आपको करीब 6 से 8 घंटे का समय लगेगा.

रानीखेत में कहां घूमें?

रानीखेत का सबसे फेमस चौबटिया गार्डन है. यहां से आपको त्रिशूल और नंदा देवी नीलकंठ जैसी हिमालय की चोटियां दिखाई देती हैं. यहां पर भालू डैम भी घूमने के लिए अच्छी जगह है और आप रानीखेत के मनीला गांव भी घूमने जा सकते हैं. यहां पर एशिया का सबसे बड़ा गोल्फ कोर्स है. यहां पर 700 साल पुरानी प्राचीन मंदिर भी है. यहां पर सबसे फेमस झूला देवी का मंदिर है. इसके अलावा हैदाखान बालाजी मंदिर भी है, जहां आप जा सकते है. वहीं रानीखेत से सिर्फ एक घंटे की दूरी पर शीतखेत है, जहां पर प्राकृतिक के नजारे का आंनद ले सकते हैं.