Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • ब्रेकअप के बाद बॉयफ्रेंड ने बीच सड़क पर गर्लफ्रेंड के साथ किया गलत काम, वीडियो वायरल….

ब्रेकअप के बाद बॉयफ्रेंड ने बीच सड़क पर गर्लफ्रेंड के साथ किया गलत काम, वीडियो वायरल….

मुंबई: हमारे देश में हर रोज क्राइम बढ़ता ही जा रहा है. हमें हर रोज क्राइम से जुड़ी खबरें सुनने को मिल ही जाती है. दरअसल, मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं… क्योंकि इसी तरह का मामला मुंबई से सामने आया है. जहां प्रेम संबंधों में झगड़ा अकसर सुनने को मिल ही जाता है. वहीं […]

boyfriend After breakup did wrong thing girlfriend on middle of road video viral
inkhbar News
  • Last Updated: June 19, 2024 08:21:07 IST

मुंबई: हमारे देश में हर रोज क्राइम बढ़ता ही जा रहा है. हमें हर रोज क्राइम से जुड़ी खबरें सुनने को मिल ही जाती है. दरअसल, मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं… क्योंकि इसी तरह का मामला मुंबई से सामने आया है. जहां प्रेम संबंधों में झगड़ा अकसर सुनने को मिल ही जाता है. वहीं झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि, बाद में मर्डर हो जाती है.

जैसे की मुंबई में हुआ है. जहां ब्रेकअप होने के बाद अपनी गर्लफ्रेंड को स्पैनर से मार डाला. वहीं वो दोनों तकरीबन दो साल से रिलेशनशिप में भी थें और उनका अभी कुछ दिन पहले ही ब्रेकअप हुआ था.

हालांकि जब  युवक ने हत्या कर दिया, तो वो अपनी गर्लफ्रेंड की लाश पर खूब चिल्लाता रहा. युवक लाश के सामने ये बार-बार बोलता रहा कि, आखिर उसने ऐसा क्यों किया.

 

रिंच से वार करता रहा

 

दरअसल, ये घटना मुंबई के वसई में हुई है. जहां बीच सड़क पर एक युवती की हत्या की गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स लड़की के सिर पर लोहे के रिंच से वार करता रहा. हालांकि वह तब तक वार करता रहा जब तक लड़की मर नहीं गई.

बताया जा रहा है कि, आरोपी मृतका का एक्स बॉयफ्रेंड है. दरअसल, बॉयफ्रेंड इसलिए गर्लफ्रेंड से नाराज था कि, क्योंकि उसकी गर्लफ्रेंड ने उसे धोखा दे दिया था.

 

 

https://twitter.com/upuknews1/status/1802974635262181686?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1802974635262181686%7Ctwgr%5E4f98a767c2809a424abc445ea72da5a77c47b19d%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.lokmatnews.in%2Fcrime%2Fvasai-murder-video-a-man-killed-a-woman-in-the-market-with-a-spanner-stood-near-the-dead-body-and-asked-why-did-you-do-this-to-me-b628%2F

 

 फुटेज भी सामने आया है

 

वहीं इस पूरी वारदात का सीसीटीवी का फुटेज भी सामने आया है. वहीं पुलिस ने आरोपी को पकड़कर, उसपर कार्रवाई शुरू  कर दी  है. बताया जा रहा है कि, लड़की का नाम आरती यादव था. जिसकी उम्र 20 साल थी. वहीं उसके एक्स बॉयफ्रेंड का नाम रोहित यादव है.

मंगलवार, 18 जून की सुबह आरती काम पर निकल रही थी, तभी आरोपी ने पीछे रिंच लेकर आया और उसपर हमला कर दिया. जब सीसीटीवी देखा गया, तो लड़की के सिर पर लगातार 15 बार वार करते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक शख्स ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी उसपर रिंच लेकर दौड़ा.

 

 

 

हमला कर दिया

 

वहीं ये सब देखने के बाद, उस लड़की को कोई बचाने के लिए नहीं आया, लोग सिर्फ और सिर्फ खड़े-खड़े देखते रह गए. फिर जब वह लड़की पर हमला कर दिया, तो फिर वह अधमरी लड़की से बात भी करने लगा.

वो कहता है कि, तुमने ऐसा मेरे साथ क्यों किया? ऐसा कहकर वह वो आखिरी में फिर उसपर हमला कर देता है. वहीं जब पुलिस को इस बात का पता चला, तो पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन लड़की की तब-तक मौत हो चुकी थी.

 

 

ये भी पढ़ें: पति का प्राइवेट पार्ट काटना चाहती थी पत्नी, फिर जो हुआ शायद आप देख न पाए!