Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • ट्रैफिक जाम से बचने के लिए लड़की ने उठाया अनोखा कदम, हेलिकॉप्टर किया बुक

ट्रैफिक जाम से बचने के लिए लड़की ने उठाया अनोखा कदम, हेलिकॉप्टर किया बुक

Trending Idea: ट्रैफिक जाम की समस्या सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई बड़े शहरों में भी देखने को मिलती है। न्यूयॉर्क सिटी, जो अपने भीषण ट्रैफिक के लिए मशहूर है, वहां से एक रोचक घटना सामने आई है। कैब छोड़कर हेलिकॉप्टर मंगवाया भारतीय मूल की खुशी सूरी ने न्यूयॉर्क के भयानक ट्रैफिक […]

Girl took unique step to avoid traffic jam booked helicopter
inkhbar News
  • Last Updated: June 20, 2024 16:52:56 IST

Trending Idea: ट्रैफिक जाम की समस्या सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई बड़े शहरों में भी देखने को मिलती है। न्यूयॉर्क सिटी, जो अपने भीषण ट्रैफिक के लिए मशहूर है, वहां से एक रोचक घटना सामने आई है।

कैब छोड़कर हेलिकॉप्टर मंगवाया

भारतीय मूल की खुशी सूरी ने न्यूयॉर्क के भयानक ट्रैफिक से बचने के लिए एक अनूठा तरीका अपनाया। उन्होंने एयरपोर्ट पहुंचने के लिए कैब के बजाय हेलिकॉप्टर राइड का विकल्प चुना। खुशी ने बताया कि उन्हें मैनहट्टन से जॉन एफ. केनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाना था। उन्होंने ट्रैफिक से बचने के लिए उबर पर हेलिकॉप्टर राइड का विकल्प चुना।

 शेयर किया अनुभव

खुशी ने ट्विटर पर अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने सोशल साइट एक्स पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें उबर कैब और हेलिकॉप्टर राइड की लागत और यात्रा के समय की तुलना की गई थी।

पोस्ट देखिये

किराये की तुलना

लड़की के स्क्रीनशॉट के मुताबिक, उबर कैब की सवारी का अनुमानित किराया 131.99 डॉलर (यानी 11,023.47 रुपये) था, जिसमें उन्हें एयरपोर्ट तक पहुंचने में एक घंटे का समय लगता। वहीं, मैनहट्टन से एयरपोर्ट तक ब्लेड हेलिकॉप्टर का किराया 165 डॉलर (13,780.39 रुपये) था, जिससे उन्हें पांच मिनट में ही एयरपोर्ट पहुंचाने का वादा किया गया था।

एक स्मार्ट मूव

इस हिसाब से देखा जाए, तो खुशी का यह फैसला काफी स्मार्ट था। दोनों के किराये में ज्यादा अंतर नहीं था, और लड़की थका देने वाली ट्रिप के बजाए बहुत कम समय में एयरपोर्ट पहुंच गई। खुशी की इस पोस्ट ने इंटरनेट पर काफी चर्चा बटोरी है। नेटिजन्स यह सोचकर काफी हैरान हैं कि इतने कम अंतर में हेलिकॉप्टर राइड का विकल्प भी उपलब्ध है।

 

ये भी पढ़ें: सड़क सफाई की नई तकनीक, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल