Inkhabar

चलती ट्रेन में महिला ने बनाया जानलेवा डांस रील, Video हुआ वायरल

Viral Video: आजकल हर दूसरे इंसान को सोशल मीडिया पर रील बनाने का बुखार लग गया है, जिसे उतारने का नाम नहीं ले रहा है। लोग अपनी जिंदगी के अलग-अलग मोमेंट्स को रील्स में बदलकर सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए उत्सुक हो गए हैं। रील बनाना खुद में कोई गलती नहीं है, लेकिन […]

Woman made a deadly dance reel in a moving train
inkhbar News
  • Last Updated: June 20, 2024 21:44:59 IST

Viral Video: आजकल हर दूसरे इंसान को सोशल मीडिया पर रील बनाने का बुखार लग गया है, जिसे उतारने का नाम नहीं ले रहा है। लोग अपनी जिंदगी के अलग-अलग मोमेंट्स को रील्स में बदलकर सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए उत्सुक हो गए हैं। रील बनाना खुद में कोई गलती नहीं है, लेकिन जब इसका बनाना एक स्वाभाविक सामाजिक गतिविधि से बाहर निकलकर अपने जीवन की ख़तरे में डाल दिया जाए, तो यह सोचने की बात है।

सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो बहुत वायरल होते हैं, जहां लोग सिर्फ रील्स बनाने और अपनी “कूल” असलीता को दिखाने के लिए अपनी सुरक्षा को खतरे में डालते हैं। ऐसे मामलों में समझदारी की जरूरत है, क्योंकि यह न केवल व्यक्तिगत सुरक्षा को ख़तरे में डालता है, बल्कि दूसरों को भी अनुचित प्रेरित कर सकता है।

चलती ट्रेन में महिला ने बनाई रील

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला चलती ट्रेन के अंदर बॉलीवुड गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही है। इस वीडियो में महिला गेट के बिल्कुल किनारे पर खड़ी है और अपने डांस मूव्स को रील पर कैप्चर कर रही हैं। वीडियो ने लोगों में हलचल मचा दी है क्योंकि इस वीडियो को देखकर सभी हैरान हो रहे हैं कि महिला अपनी जान को खतरे में कैसे डाल सकती हैं।

देखे वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल होने का दौर

इस दिन-प्रतिदिन के बदलते समय में लोग अक्सर रील बनाने के चक्कर में अपनी जान को भी खतरे में डालते दिखाई देते हैं। इस वीडियो ने बता दिया है कि सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग कितनी लापरवाही कर सकते हैं। इस वीडियो को अब्बासपुर नामक माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर @ChapraZila नामक अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है, और इसे अब तक 80 हजार से अधिक लोगों ने देखा है।

 

 

ये भी पढ़ें: Viral Video: ऑटोवाले ने बनाई ऐसी गजब की बॉडी, देखकर रह जाएंगे दंग