Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Bihar: साली को लेकर भागा जीजा, पीछे से मां समधी संग हुई फरार

Bihar: साली को लेकर भागा जीजा, पीछे से मां समधी संग हुई फरार

पटना। बिहार के मुजफ्फरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक जीजा अपनी 13 साल की साली को लेकर फरार हो गया। इतना ही नहीं पीछे से लड़की की मां भी समधी के साथ फरार हो गई। मामले को लेकर युवक की पत्नी ने थाने में लिखित आवेदन दिया है। […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 22, 2024 15:29:33 IST

पटना। बिहार के मुजफ्फरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक जीजा अपनी 13 साल की साली को लेकर फरार हो गया। इतना ही नहीं पीछे से लड़की की मां भी समधी के साथ फरार हो गई। मामले को लेकर युवक की पत्नी ने थाने में लिखित आवेदन दिया है।

साली को लेकर भागा जीजा

मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र की रहने वाली सुधा ने पुलिस को बताया कि 27 जून 2021 को उसकी शादी छोटू कुमार के साथ हुई थी। दोनों की एक साल की बच्ची भी है लेकिन उसके पति का अपनी छोटी साली के साथ चक्कर चलने लगा। 3 जून को वह उसको लेकर भाग गया और शादी कर ली। दोनों दिल्ली चले गए हैं।

मां समधी के साथ फरार

सुधा का कहना है कि इसके बाद वह मायके आ गई और मां को सारी बात बताई। उसकी मां फूल कुमारी ने कहा कि मैं तुम्हारे ससुराल जाकर दोनों के बारे में पता करके आती हूं। इसके बाद उसकी मां अकेले ही उसके ससुराल चली गई और अपने समधी के साथ फरार हो गई।

दोनों पत्नी को साथ में रखना चाहता है युवक

सुधा का कहना है कि उसकी मां और बहन दिल्ली में ही रह रहे हैं। शादी कराने में उसका ही हाथ है। सुधा ने अब पुलिस से गुहार लगाई है कि उसके पति को वापस बुलाया जाये। इधर युवक का कहना है कि साली से शादी कराने में उसकी सास का ही हाथ है। वो अपनी दोनों पत्नी को साथ में रखना चाहता है।

 

8 महीने की प्रेग्नेंट को बॉयफ्रेंड ने दिया धोखा, दोस्त का प्रेमी से चक्कर चलता देख टूट कर रोई महिला