Ind vs Ban: भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 विश्व कप का मुकाबला शनिवार, 22 जून को सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ में खेला जाएगा. लीग चरण से निकलकर भारत और बंग्लादेश की टीमें शानदार फॉर्म में दिख रही हैं. दर्शक मैच को देखने के लिए बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं. तो आइए जानते हैं आप भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले इस मैच को कैसे लाइव देख सकते हैं.
फोन, लैपटॉप, टीवी पर कैसे देखें लाइव ?
तो दर्शकों को बता दें कि टी20 विश्व कप 2024 के टेलीविजन पर प्रसारण करने के अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं. टीवी पर मैच देखने के लिए दर्शक स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव मैच देख सकते हैं. फोन, लैपटॉप पर देखने के लिए दर्शकों को हॉटस्टार एप्प अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा या फिर हॉटस्टार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी लाइव मैच का आनंद ले सकते हैं. भारत और बांग्लादेश के बीच ये मैच रात्रि 8 बजे से शुरू होगा.
क्या होगी टीमों की संभावित प्लेइंग 11 ?
भारत संभावित 11
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह
बांग्लादेश संभावित 11
लिटन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), शाकिब अल हसन, तौहीद हृदयोय, महमुदुल्लाह, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान