Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Lucknow: योगी सरकार ने महिला पुलिसकर्मी संग रंगरेलियां मनाने वाले डिप्टी एसपी को बनाया कांस्टेबल

Lucknow: योगी सरकार ने महिला पुलिसकर्मी संग रंगरेलियां मनाने वाले डिप्टी एसपी को बनाया कांस्टेबल

नई दिल्ली: योगी सरकार ने उन्‍नाव के बीघापुर के तत्कालीन सीओ कृपा शंकर कनौजिया पर सख्त कार्रवाई की है। उन्हें डिप्‍टी एसपी से डिमोट कर सिपाही बना दिया गया है। इस निर्णय की वजह 2021 में हुई एक घटना है जिसमें कृपा शंकर महिला सिपाही के साथ रंगरेलियां मनाते हुए पकड़े गए थे। 2021 का […]

Yogi government made Deputy SP policeman as constable
inkhbar News
  • Last Updated: June 23, 2024 18:37:35 IST

नई दिल्ली: योगी सरकार ने उन्‍नाव के बीघापुर के तत्कालीन सीओ कृपा शंकर कनौजिया पर सख्त कार्रवाई की है। उन्हें डिप्‍टी एसपी से डिमोट कर सिपाही बना दिया गया है। इस निर्णय की वजह 2021 में हुई एक घटना है जिसमें कृपा शंकर महिला सिपाही के साथ रंगरेलियां मनाते हुए पकड़े गए थे।

2021 का पूरा मामला

यह मामला साल 2021 का है जब उन्‍नाव के बीघापुर के तत्कालीन सीओ कृपा शंकर कनौजिया ने छुट्टी मांगी थी। उन्होंने अपने सीयूजी और पर्सनल मोबाइल नंबर बंद कर दिए थे और गायब हो गए थे। उनकी पत्नी ने जब उन्हें कॉल किया, तो नंबर बंद पाया और अनहोनी की आशंका जताते हुए शिकायत दर्ज कराई।

जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई

शिकायत के बाद पुलिस ने कृपा शंकर का लोकेशन सर्विलांस की मदद से ट्रेस कर लिया। उनकी लोकेशन कानपुर के एक होटल में मिली। जब जांच टीम होटल पहुंची, तो पाया कि कृपा शंकर महिला सिपाही के साथ रंगरेलियां मना रहे थे। उन्हें रंगे हाथ पकड़ा गया और निलंबित कर दिया गया। इस घटना ने यूपी पुलिस की छवि को भी धक्का पहुंचाया था।

26 बटालियन में तैनाती

जांच रिपोर्ट के आधार पर लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेशक के आदेश पर कृपा शंकर कनौजिया को सिपाही बना दिया गया है। उन्हें सिपाही पद पर वाहिनी व्‍यवस्‍था के तहत पीएसी के एक दल में नियुक्‍त किया गया है। फिलहाल, उनकी तैनाती पीएससी गोरखपुर की 26 बटालियन में है।

 

 

ये भी पढ़ें:  18वीं लोकसभा का पहला सत्र कल से, जानें 10 दिनों के दौरान क्या-क्या होगा