Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • बिल्ली का स्वैग देख हो जाएंगे इंप्रेस, आंखों में चश्मा लगाकर करती है बाइक की सवारी

बिल्ली का स्वैग देख हो जाएंगे इंप्रेस, आंखों में चश्मा लगाकर करती है बाइक की सवारी

नई दिल्ली: इस दुनिया में कई ऐसे लोग है जो जानवर पालने का शौक रखते है. ये लोग खाते-पीते, सोते-जागते हर वक्त अपने फेवरेट पेट्स के साथ समय बीताना पसंद करते हैं. इन दिनों प्यारी सी एक कैट का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जो अपने मालिक के साथ बाइक की सवारी […]

cat on bike
inkhbar News
  • Last Updated: June 23, 2024 21:11:32 IST

नई दिल्ली: इस दुनिया में कई ऐसे लोग है जो जानवर पालने का शौक रखते है. ये लोग खाते-पीते, सोते-जागते हर वक्त अपने फेवरेट पेट्स के साथ समय बीताना पसंद करते हैं. इन दिनों प्यारी सी एक कैट का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जो अपने मालिक के साथ बाइक की सवारी करती नजर आ रही है. कैट का स्टाइल देखकर आपके मुंह से भी बस वाह-वाह ही निकलेगा.

गॉगल्स वाली कैट

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो में आप देखे सकते है कि एक शख्स बाइक की सवारी कर रहा है. बाइक पर एक बड़ी सी बिल्ली बैठी नजर आती है. इस बिल्ली का स्टाइल एकदम अलग है. इस प्यारी सी बिल्ली ने आंखों पर काला चश्मा और गले में टाई बांध रखी है. तेज रफ्तार बाइक पर इस कूल कैट का स्वैग देखकर आप भी वाह-वाह कहेंगे.

कूल कैट के स्वैग के लोग बने दिवाने

इंस्टाग्राम पर शेयर होने के बाद इस वीडियो को 4 मिलियन से अधिक बार देका जा चुका है, जबकि 3 लाख अधिक लाइक किए हैं. वीडियो कैप्शन के मुताबिक बिल्ली के मालिक की मौत कोरोना से हो गई थी. वहीं एक साल बाद ये प्यारी बिल्ली भी चल बसी. वीडियो देखने के बाद लोग इस बिल्ली को बेहद क्यूट बता रहे हैं. कई लोग उसके स्वैग और लुक्स का फैन बन गया है.

केंद्र ने लागू किया लोक परीक्षा कानून 2024, परीक्षा माफियाओं पर लगेगी नकेल

Tags