Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • इंस्टाग्राम पर विदेशी महिलाएं की 150 रुपये में लगाई रेट, फिर शुरू हुआ असल खेल, वीडियो वायरल…

इंस्टाग्राम पर विदेशी महिलाएं की 150 रुपये में लगाई रेट, फिर शुरू हुआ असल खेल, वीडियो वायरल…

नई दिल्ली: जयपुर को हम पिंक सिटी के नाम से जानते हैं. वहीं इस बार जयपूर से एक शर्मनाक घटना सामने आया है. जहां एक युवक आए हुए पर्यटकों को परेशान कर रहा था, इतना ही नहीं, वो परेशान करने का वीडियो इंस्टाग्राम पर बना रहा था. उसके बाद वो महिला के रेट भी फोटो […]

Foreign women were priced at Rs 150 on Instagram then the real game started video went viral
inkhbar News
  • Last Updated: June 24, 2024 07:45:17 IST

नई दिल्ली: जयपुर को हम पिंक सिटी के नाम से जानते हैं. वहीं इस बार जयपूर से एक शर्मनाक घटना सामने आया है. जहां एक युवक आए हुए पर्यटकों को परेशान कर रहा था, इतना ही नहीं, वो परेशान करने का वीडियो इंस्टाग्राम पर बना रहा था. उसके बाद वो महिला के रेट भी फोटो पर लगातार वायरल करता था.

 

नजर आ रहा है

 

बता दें कि इस युवक का इंस्टाग्राम यूजरनेम @guru__brand0000 है. उसने एक दो नहीं, बल्कि कई ऐसे रिल बनाई, जिसमें वो पर्यटकों को परेशान करता हुआ नजर आ रहा है. कुछ वीडियो, तो ऐसे है, जिन्हें आप देख नहीं सकते हैं. क्योंकि वो महिला के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक हैं.

वहीं एक एक्स यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि, इस तरह के लोगों के हरकतों से अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों की सोच हो जाती है, वो हमारे देश के खिलाफ बहुत बुरी सोच हो जाती है. जयपुर में इस युवक के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए. इस वीडियो को @ThePlacardGuy के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है.

 

 

150 रुपये में महिला

 

वीडियो में दिख रहा है कि गुरु, चार महिला पर्यटकों के पास जाता है, फिर उनकी रेट लिस्ट बताता है. उसके कहते हुए देखा जा सकता है कि, गाइज ये महिलाएं आपको 150 रुपये में मिल जाएगी. वो एक दो महिलाएं को नहीं, बल्कि कई महिलाओं को इशारे करते हुए कहता हैं, यह 150 रुपये में मिल जाएगी, यह 200 रुपये में, इसको आप 500 रुपये में मिल जाएगी.

 

मेरी पत्नी है

 

वीडियो में जब आप गौर से देखेगा, तो पता चलेगा कि, उसकी बात महिलाओं को समझ में नहीं आ रही हैं. वहीं एक अन्य वीडियो में, गुरु एक पर्यटक जोड़े को परेशान करते हुए देखा जा सकता है. वह पुरुष  के साथ महिला को इशारा करते हुए देखा जा सकता है, गाइज, यह मेरी पत्नी है. फिर वह पुरुष  के पास जाकर कहता है कि, वह मेरा साला है. कैसा लगा तुम्हें मेरा साला?

 

 

 पुलिस को टैग किया

 

इस वीडियो को एक यूजर ने एक्स पर नीचे जयपूर पुलिस को टैग किया है. वहीं उसने टैग करते हुए लिखा है कि, उनके खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है. कई यूजर्स का मानना है कि, इस युवक ने अपनी इस हरकत से दुनिया में भारत का नाम खराब किया है.

जयपुर पुलिस ने कहा कि, सर इस मामले में उच्च अधिकारियों को सुचित कर दिया गया है कि, ताकि उस बंदे पर उचित कार्रवाई की जा सके.

 

 

ये भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड के चक्कर में आधे कपड़ों में लड़ी दो लड़कियां, वीडियो वायरल