Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • जहरीले कोबरा को शैंपू लगाकर नहलाया, वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

जहरीले कोबरा को शैंपू लगाकर नहलाया, वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

Viral Video: सोचिये, एक ऐसा नजारा जिसे देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएं। अगर आपने कभी जहरीले कोबरा को शैंपू लगाते हुए देखा होता, तो यकीनन आपके होश उड़ जाते। इसी रोमांचक और असाधारण वीडियो ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है। वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स बाथरूम में एक 10-12 […]

Poisonous cobra was bathed with shampoo video on social media
inkhbar News
  • Last Updated: June 24, 2024 20:51:26 IST

Viral Video: सोचिये, एक ऐसा नजारा जिसे देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएं। अगर आपने कभी जहरीले कोबरा को शैंपू लगाते हुए देखा होता, तो यकीनन आपके होश उड़ जाते। इसी रोमांचक और असाधारण वीडियो ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है। वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स बाथरूम में एक 10-12 फीट लंबे जहरीले कोबरा को शैंपू लगाकर रगड़-रगड़कर नहला रहा है, जैसे कोई पालतू कुत्ता या बिल्ली को नहला रहा हो। यह सीधे दिलचस्प और असाधारण दृश्य है, जो दर्शकों का ध्यान खींचता है। उस व्यक्ति की आराम से यह क्रिया करने की अनोखी और आसानी से तकनीक है, जैसे कोई अपने पालतू जानवर को संभालता हो।

देखे वीडियो

 

वीडियो का संदेश और रिएक्शन

इस अनोखे वीडियो ने लोगों का मनोरंजन नहीं ही किया, बल्कि उनका हाव-भाव भी उड़ा दिया। वीडियो के दृश्य देखकर लोगों ने अपनी अद्भुत प्रतिक्रियाएँ दी हैं। इसे इंस्टाग्राम पर @saleesh_thrissur नामक अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है और इसे अब तक लाखों बार देखा गया है। एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा है, “बाद में जॉन्सन बेबी पाउडर मलना मत भूलना!” दूसरे यूजर ने कहा, “जब गेम में आपकी तीन जिंदगियां बाकी हों तो आप ऐसी ही हरकतें करते हैं।” और एक अन्य यूजर ने लिखा, “ऐसा लगता है कि भाई का सीधे यमराज के साथ उठना-बैठना है!”

 

ये भी पढ़ें: शादी के समय पंडित ने दी ऐसी परिभाषा, जिसने सोशल मीडिया पर मचाया हंगामा