Inkhabar

अखिलेश यादव संसद में अचानक दौड़ने लगे, वीडियो वायरल

नई दिल्ली: लोकसभा का सत्र शुरु हो चुका है. वहीं कल यानी की, 25 जून को सत्र का पहला दिन था. राष्ट्रगान होने के बाद पिछले सदन के जो दिवंगत सदस्य थें उन्हें नए सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी. इसके बाद पीएम मोदी ने लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली. इसके बाद जो अन्य सदस्यों […]

Akhilesh Yadav suddenly started running in the Parliament
inkhbar News
  • Last Updated: June 25, 2024 12:16:27 IST

नई दिल्ली: लोकसभा का सत्र शुरु हो चुका है. वहीं कल यानी की, 25 जून को सत्र का पहला दिन था. राष्ट्रगान होने के बाद पिछले सदन के जो दिवंगत सदस्य थें उन्हें नए सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी. इसके बाद पीएम मोदी ने लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली.

इसके बाद जो अन्य सदस्यों को भी शपथ दिलाई गई. हालांकि काफी समय के बाद सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव अपनी पत्नी के साथ संसद पहुंचे. फिर अखिलेश यादव ने भी शपथ ली.

 

लड़खड़ा कर गिर पड़े

 

हालांकि उसके बाद अपनी सीट पर बैठें सांसदों से बात भी की. तभी शपथ के लिए जा रहे सांसद राजा राम सिंह अचानक सदन के सीढ़ियों से लड़खड़ा कर गिर पड़े. जैसे ही नजारा अखिलेश यादव ने देखा, तो वो उनको संभालने के लिए अपनी सीट से दौड़ पड़े, लेकिन, तब तक राजा राम सिंह अपने आपको संभाल लिए थे. अखिलेश यादव ने उनका हाल पूछा और फिर अपने सीट पर बैठ गए.

 

 

वीडियो वायरल हो रहा है

 

शपथ लेने के बाद राजा राम सिंह वापस अखिलेश यादव की तरफ से गुजरे, तो उन्होंने नमस्कार किया. इनके नमस्कार करने के बाद अखिलेश यादव ने भी पूरे सम्मान के साथ उनका जवाब दिया. बता दें कि वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

कई लोग अखिलेश यादव की फिटनेस और सरलता की तारीफ भी कर रहे हैं. इसके साथ-साथ लोग अलग-अलग घटना का वीडियो भी शेयर कर रहे हैं.

 

 

ये भी पढ़ें: स्पीकर चुनाव: राजनाथ ने खड़गे, स्टालिन सबको फोन किया, राहुल बोले- समर्थन कर देता लेकिन…