Inkhabar

पांच लाख रुपए में बिका ‘आमिर खान’!

सोनपुर के एक पशु मेले में आमिर खान पांच लाख रुपये में बिक गया. आगरा के एक व्यवसायी ने उन्हें पांच लाख देकर खरीद लिया है लेकिन यह आमिर बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट नहीं बल्कि एक घोड़ा है. जो अपने नाम के कारण चर्चा का विषय बना हुआ है.

आमिर खान, Aamir Khan
inkhbar News
  • Last Updated: November 29, 2015 16:24:16 IST
पटना. सोनपुर के एक पशु मेले में आमिर खान पांच लाख रुपये में बिक गया. आगरा के एक व्यवसायी ने उन्हें पांच लाख देकर खरीद लिया है लेकिन यह आमिर बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट नहीं बल्कि एक घोड़ा है. जो अपने नाम के कारण चर्चा का विषय बना हुआ है.
 
सोनपुर में लगा हरिहर क्षेत्र मेला पशुओं का सबसे प्रसिद्ध मेला है. यह एशिया के सबसे बड़े पशु मेले के तौर पर जाना जाता है, इसमें दूर-दूर से पशु खरीद-ब्रिकी के लिए लाए जाते हैं. यहां ‘आमिर खान’ के नाम का एक खूबसूरत घोड़ा काफी दिनों से आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. जिसे आगरा के व्यवसायी ने पांच लाख में खरीदा है.
 

Tags