Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Video: वाह फ़ैशन! लड़कों के डिजाइनिंग कपड़े देखकर लड़कियां अपनी हंसी नहीं रोक पाती

Video: वाह फ़ैशन! लड़कों के डिजाइनिंग कपड़े देखकर लड़कियां अपनी हंसी नहीं रोक पाती

नई दिल्ली: आजकल सोशल मीडिया पर एक नया और अजीब ड्रेस पहने हुए दो लड़कों का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को देखने के बाद आप अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। आजकल के बच्चे ज्यादा रील बनाने की दीवानी है। कुछ लोग तो इस बुखार में इस कदर डूब जाते हैं […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 29, 2024 12:39:51 IST

नई दिल्ली: आजकल सोशल मीडिया पर एक नया और अजीब ड्रेस पहने हुए दो लड़कों का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को देखने के बाद आप अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे।

आजकल के बच्चे ज्यादा रील बनाने की दीवानी है। कुछ लोग तो इस बुखार में इस कदर डूब जाते हैं कि उन्हें इस बात का भी ध्यान नहीं रहता कि वे क्या कर रहे हैं। पब्लिक रिएक्शन के नाम पर ये कोई भी कंटेंट बनाते हैं और फिर उस पर वीडियो बनाना शुरू कर देते हैं. ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी होते हैं क्योंकि इन्हें देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स का खूब मनोरंजन होता है. आपने भी ऐसे कई वीडियो देखे होंगे. और अगर नहीं देखा है तो ये नया वायरल वीडियो देख लीजिए. आप पूरी तरह से समझ जाएंगे कि लोग कैसे वीडियो बना रहे हैं.

वायरल वीडियो में क्या है ?

फैशन एक ऐसी चीज है जो समय के साथ बदलता रहता है और बाजार में नए-नए फैशन देखने को मिलते हैं। लेकिन कुछ लोग फैशन के नाम पर ऐसे-ऐसे काम करते हैं जिन्हें देखकर आप हैरान रह जाएंगे। अब जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दो लड़कों ने शर्ट की जगह अंडरवियर को काटकर पहन लिया है. इतना ही नहीं, पैरों में पैंट और बनियान भी अजीब तरीके से पहना जाता है। इसके बाद वह बाजार में जनता की प्रतिक्रिया दर्ज करने निकल पड़े। उन्हें देखकर लड़कियां अपनी हंसी नहीं रोक पातीं. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ? rohit_tm_comedy ? (@mr_rahu_087)

यूज़र्स के रिएक्शन

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर mr_rahu_087 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 23 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- वाह भाई, क्या आत्मविश्वास है आपका. एक अन्य यूजर ने लिखा- उर्फी जावेद की चचेरी बहन. तीसरे यूजर ने लिखा- ये सब लड़के हैं जो अपना नाम खराब कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इतना कॉन्फिडेंस कभी मत पाओ.

Also read…

UGC-NET 2024 : NTA ने घोषित की नई परीक्षा तारीख, बदल जाएगा ये फॉर्मेट, जानें कब होगी परीक्षा