Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Haridwar Rain: बारिश में गाड़ियां कागज की नाव की तरह बहकर गंगा में पहुंचीं, वीडियो वायरल

Haridwar Rain: बारिश में गाड़ियां कागज की नाव की तरह बहकर गंगा में पहुंचीं, वीडियो वायरल

Haridwar Rain Viral Video: देश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है। शनिवार को उत्तराखंड के हरिद्वार में मानसून की बारिश के कारण पार्किंग में खड़ी गाड़ियां बहकर गंगा में पहुंच गईं। जब गाड़ियां बहने लगीं, तो देखने के लिए लोग जुट गए। सूखी नदी में अचानक पानी आ जाने से यह घटना […]

Haridwar Rain vehicles floated like paper boats and reached Ganga
inkhbar News
  • Last Updated: June 29, 2024 20:27:24 IST

Haridwar Rain Viral Video: देश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है। शनिवार को उत्तराखंड के हरिद्वार में मानसून की बारिश के कारण पार्किंग में खड़ी गाड़ियां बहकर गंगा में पहुंच गईं। जब गाड़ियां बहने लगीं, तो देखने के लिए लोग जुट गए। सूखी नदी में अचानक पानी आ जाने से यह घटना हुई। लोग अपनी गाड़ियों को बहते देखते रह गए, लेकिन उन्हें बचाने के लिए कुछ नहीं कर सके।

अचानक बदला मौसम

शनिवार सुबह तेज धूप निकली थी, लेकिन दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदल गया और बारिश शुरू हो गई। बारिश से हरिद्वार में जलभराव हो गया, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। उत्तरी हरिद्वार में नदी के रपटे पर खड़ी गाड़ियां बहकर हरकी पैड़ी तक पहुंच गईं।

देखे वीडियो

पार्किंग की समस्या

पार्किंग शुल्क से बचने के लिए श्रद्धालु अपनी गाड़ियां सूखी नदी के रपटे पर खड़ी कर देते हैं। पहले भी जंगल से अचानक बारिश का पानी आने पर गाड़ियां और मवेशी बह चुके हैं। इस बार भी तेज बारिश के कारण अचानक पानी आने से गाड़ियां गंगा में बह गईं। ये गाड़ियां हरकी पैड़ी ब्रह्म कुंड तक पहुंच गईं। कई श्रद्धालुओं ने इस घटना का वीडियो बनाकर इंटरनेट पर साझा किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है।

SDRF की अपील

मानसून के दौरान नदियों के भयानक रूप को देखते हुए SDRF ने लोगों से अपील की है कि वे अपने वाहनों को नदी, घाट, नहर, बाढ़ प्रभावित और भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों के आसपास पार्क न करें। अपने वाहनों को सुरक्षित स्थान पर ही पार्क करें। मानसून के दौरान नदी और नालों का जलस्तर अचानक बढ़ सकता है, इसलिए अतिरिक्त सतर्कता बरतें।

 

ये भी पढ़ें: अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी पर नासा का बड़ा बयान