Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • T20 WC Final:  कोहली की ‘विराट’ पारी, ‘बापू’ अक्षर का कमाल, भारत ने विश्वकप फाइनल में बनाए 176 रन

T20 WC Final:  कोहली की ‘विराट’ पारी, ‘बापू’ अक्षर का कमाल, भारत ने विश्वकप फाइनल में बनाए 176 रन

T20 WC Final: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 विश्वकप का फाइनल मुकाबला बारबाडोस में खेला जा रहा है. जहां भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के सामने 176 रन बनाए.  कैसी रही पहली पारी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था. शुरुआत में रोहित […]

ind vs sa
inkhbar News
  • Last Updated: June 29, 2024 22:07:09 IST
T20 WC Final: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 विश्वकप का फाइनल मुकाबला बारबाडोस में खेला जा रहा है. जहां भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के सामने 176 रन बनाए. 

कैसी रही पहली पारी

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था. शुरुआत में रोहित के डिसीजन पर सवालिया निशान उठने लगे थे. लेकिन जिस तरह विराट और अक्षर पटेल ने पारी को संभाला वह काबिले तारीफ था. विराट-अक्षर ने मिलकर 50 रनों से अधिक की साझेदारी की और टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. जिसके बाद अक्षर पटेल रन चुराने के चक्कर में डिकॉक के डाइरेक्ट थ्रो के चलते वो रनआउट हो गए. 

कैसा रहा भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन

टीम की ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा आज फाइनल मुकाबले में ज्यादा कुछ नही कर पाए और जल्दी पवेलियन लौट गए. बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ इस प्रकार रहा- रोहित शर्मा 9 रन, विराट कोहली 76 रन, ऋषभ पंत 0 रन, सूर्यकुमार यादव 3 रन, अक्षर पटेल ने 47 रन, शिवम दुबे ने 27 रन, हार्दिक पांड्या ने 5 रन और रवींद्र जड़ेजा ने 2 रनों की पारी खेली.

टीम इंडिया प्लेइंग 11 VS दक्षिण अफ्रीका

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी।