Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • कृष्णा और टाइगर पर नहीं थोपता अपनी मनमानी : जैकी श्रॉफ

कृष्णा और टाइगर पर नहीं थोपता अपनी मनमानी : जैकी श्रॉफ

इंस्टाग्राम पर अपनी टॉपलेस फोटो के बाद चर्चित हुई जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ को लेकर जैकी ने कहा कि कैरियर के मामले में वे अपने बेटी और बेटे को कोई सलाह नहीं देते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि युवा खुद ही बेहतर कर रहे हैं. वे खुद को कभी उनके उपर थोपना नहीं चाहते.

jackie shroff, krishna shroff, tiger shroff
inkhbar News
  • Last Updated: November 30, 2015 06:12:14 IST
मुंबई. इंस्टाग्राम पर अपनी टॉपलेस फोटो के बाद चर्चित हुई जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ को लेकर जैकी श्रॉफ ने कहा कि कैरियर के मामले में वे अपने बेटी और बेटे को कोई सलाह नहीं देते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि युवा खुद ही बेहतर कर रहे हैं. वे खुद को कभी उनके उपर थोपना नहीं चाहते.
 
जैकी ने कहा, ”टाइगर की अच्छी परवरिश की है और जानते हैं कि वे एक बहुत अनुशासनप्रिय व्यक्ति हैं जो हमेशा अपने जीवन में सही फैसले लेगा. उनके कैरियर में मेरा योगदान नहीं है. मैंने उनकी परवरिश की है. मैं उन्हें उनके कैरियर के बारे में कुछ नहीं कहता.”
 
जैकी ने आगे कहा, ”मैंने स्कूल के दौरान भी उनकी पढ़ाई को लेकर उन्हें नहीं टोका. मुझे मालूम है कि वे एक संतुलित युवक हैं, एक अनुशासित खिलाड़ी हैं और यही मेरे लिए काफी है. मुझे ये नहीं पसंद कि मैं उनके उपर खुद को थोपूं.”

Tags