Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • नाबालिग बेटी के साथ कोल्ड ड्रिंक पीते देखा, वकील ने छात्र को अगवा कर पीटा

नाबालिग बेटी के साथ कोल्ड ड्रिंक पीते देखा, वकील ने छात्र को अगवा कर पीटा

नई दिल्ली: कानपुर के बिठूर में एक वकील ने अपनी नाबालिग बेटी को एक छात्र के साथ कोल्डड्रिंक पीते देख आग बबूला होकर सारी हदें पार कर दीं। उसने अपने बड़े भाई और साथियों के साथ मिलकर छात्र को अगवा किया और फार्म हाउस में ले जाकर बेरहमी से पीटा। छात्र पर की गई बर्बरता […]

Saw with minor daughter lawyer kidnapped and beat student
inkhbar News
  • Last Updated: June 30, 2024 19:34:08 IST

नई दिल्ली: कानपुर के बिठूर में एक वकील ने अपनी नाबालिग बेटी को एक छात्र के साथ कोल्डड्रिंक पीते देख आग बबूला होकर सारी हदें पार कर दीं। उसने अपने बड़े भाई और साथियों के साथ मिलकर छात्र को अगवा किया और फार्म हाउस में ले जाकर बेरहमी से पीटा।

छात्र पर की गई बर्बरता

वकील और उसके साथियों ने छात्र को रॉड और डंडे से पीट-पीटकर उसकी पीठ लाल कर दी। प्लास से उसके पैर के नाखून उखाड़े, कान और होंठ खींचे। पुलिस ने छात्र को मुक्त कराकर अस्पताल में भर्ती कराया।

ये तस्वीर बी. फार्मा के छात्र की है। पिटाई की वजह से उसके पूरे शरीर पर नीले निशान पड़ गए हैं।

वकील और भाई की गिरफ्तारी

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर वकील और उसके बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है। तनाव को देखते हुए गांव में पीएसी तैनात की गई है। गिरफ्तारी के विरोध में वकीलों ने पुलिस कमिश्नर ऑफिस में हंगामा किया और बार एसोसिएशन ने कामकाज ठप कर दिया।

घटना का विवरण

वकील की 14 साल की बेटी सातवीं कक्षा में पढ़ती है और कोचिंग के दौरान 17 साल के छात्र से उसकी दोस्ती हो गई थी। फिर शुक्रवार की रात छात्र-छात्रा ईश्वरीगंज बाजार के पास कोल्डड्रिंक पीते हुए मिले, तभी वकील ने अपनी बेटी को फटकार कर घर भेज दिया और छात्र को अगवा कर लिया। फिर उसे अपने फार्म हाउस ले गया और तीन घंटे तक छात्र को बेरहमी से पीटा।

तनाव को देखते हुए SSP ऑफिस में PAC तैनात की गई है।

पुलिस कार्रवाई

छात्र के पिता की सूचना पर पुलिस ने रात 1:30 बजे फार्म हाउस में छापा मारा और छात्र को मुक्त कराया। पुलिस ने अपहरण, मारपीट, गालीगलौज, धमकी देने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की।

SSP ऑफिस में वकील नारेबाजी करते हुए।

वकीलों का विरोध

अधिवक्ता और उसके भाई की गिरफ्तारी के विरोध में बार एसोसिएशन ने कामकाज बंद कर दिया और पुलिस कमिश्नर ऑफिस में हंगामा किया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त फोर्स और पीएसी को मौके पर बुलाया।

 

ये भी पढ़ें:प्रैंक के चक्कर में रेलवे ट्रैक पर फेंकी साइकिल, फिर ऐसा कुछ हुआ देख कांप जाएंगे!