Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • नए क्रिमिनल लॉ के तहत राजधानी दिल्ली में दर्ज हुआ पहला केस, जानिए मामला

नए क्रिमिनल लॉ के तहत राजधानी दिल्ली में दर्ज हुआ पहला केस, जानिए मामला

New Criminal Law: पूरे देश में आज यानी सोमवार, 1 जुलाई से तीन नए आपराधिक कानून लागू हो गए हैं। इस कानून के तहत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पहला केस दर्ज कर लिया गया है। केस दिल्ली के कमला मार्किट इलाके में दर्ज किया गया है, जिसमें पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर ने खुद आरोपी […]

New Criminal Law
inkhbar News
  • Last Updated: July 1, 2024 08:20:00 IST

New Criminal Law: पूरे देश में आज यानी सोमवार, 1 जुलाई से तीन नए आपराधिक कानून लागू हो गए हैं। इस कानून के तहत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पहला केस दर्ज कर लिया गया है। केस दिल्ली के कमला मार्किट इलाके में दर्ज किया गया है, जिसमें पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर ने खुद आरोपी के खिलाफ शिकायत लिखवाई है।

जानिए मामला

SI कार्तिक मीणा ने FIR में दर्ज कराया है कि जब वो क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे थे तो उसी दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के फुट ब्रिज के नजदीक डीलक्स शौचालय के पास पहुंचे। वहां पर शख्स अपनी रेहड़ी लगाकर रास्ते पर पानी, बिड़ी और सिगरेट पहुंच रहा था। इस वजह से वहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी होती थी।

SMS के जरिए समन 

नए कानून द्वारा आधुनिक न्याय प्रणाली सुनिश्चित करने का प्रावधान है। इसमें जीरो एफआईआर, SMS के जरिए समन, पुलिस शिकायतों का ऑनलाइन पंजीकरण और सभी जघन्य अपराधों के लिए अपराध स्थलों की वीडियोग्राफी अनिवार्य हैं। नए क्रिमिनल लॉ को संविधान में निहित आदर्शों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।

आज से लागू हो गए 3 नए क्रिमिनल लॉ, 10 पॉइंट्स में जानिए बड़े बदलाव